St Joseph High School Achieves 100 Results in ICSE Class 10 Exams झाझा: संत जोसफ ने किया सौ फीसदी आगाज,दसवीं बोर्ड के सभी 156 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी, Jamui Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJamui NewsSt Joseph High School Achieves 100 Results in ICSE Class 10 Exams

झाझा: संत जोसफ ने किया सौ फीसदी आगाज,दसवीं बोर्ड के सभी 156 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

झाझा: संत जोसफ ने किया सौ फीसदी आगाज,दसवीं बोर्ड के सभी 156 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी झाझा: संत जोसफ ने किया सौ फीसदी आगाज,दसवीं बोर्ड के सभी 156 स्टूडे

Newswrap हिन्दुस्तान, जमुईThu, 1 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
झाझा: संत जोसफ ने किया सौ फीसदी आगाज,दसवीं बोर्ड के सभी 156 स्टूडेंट्स ने मारी बाजी

झाझा । निज संवाददाता आईसीएसई मान्यता प्राप्त झाझा की इकलौती स्कूल संत जोसफ हाई स्कूल ने लगातार इस साल भी सौ फीसदी रिजल्ट का आगाज करते हुए अपनी प्रतिष्ठा के झंडे को बुलंद रखा है। बुधवार को सामने आए आईसीएसई दसवीं के रिजल्ट में स्कूल के सभी 156 परीक्षार्थी बोर्ड की बाधा पार कर लेने में कामयाब हुए दिखे हैं। 90 प्लस मार्क्स की कामयाबी का परचम फहराने वाले होनहारों में 95 फीसद के साथ सरकारी स्कूल के शिक्षक दंपत्ति सरोज कुमार-देवंती कुमारी का लाल आदित्य कुमार जहां स्कूल टॉपर रहा। वहीं व्यवसायी संतोष कुमार-राखी बर्णवाल की बिटिया अबनी बर्णवाल 94.3 फीसद के साथ सेकेंड टॉपर तथा व्यवसायी राजेश कुमार-रश्मि कुमारी की लाडली वैष्णवी 94 फीसद के साथ थर्ड टॉपर रही।

92.3 फीसद के साथ व्यवसायी अजय छापड़िया-बबिता देवी का होनहार लाल अमय तथा हाई स्कूल में शिक्षक व प्लस टू गर्ल्स स्कूल में लाइब्रेरियन मां कुमारी स्मिता का होनहार जगमोहन राज टॉपरों की सूचि में संयुक्त तौर पर चौथे मुकाम पर रहे। जबकि सुरेश यादव का प्रतिभाशाली पुत्र सौरभ राज 92 फीसद मार्क्स के साथ पांचवे पायदान पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है। वैसे अमय के पिता का कहना था कि पांच विषयों की रैंकिंग के अनुसार अमय को 94.8 फीसद मार्क्स हासिल हुए हैं। बीते लगभग आधी सदी से भी अधिक वक्त से सफलता के झंडे गाड़ती आ रही संत जोसफ स्कूल के सभी 156 स्टूडेंट्स द्वारा लगातार बेहतरीन प्रदर्शन देने में कामयाब रहने से गदगद स्कूल के प्रिंसीपल फादर एम.सघायाराज समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है। प्रिंसीपल ने सौ फीसदी रिजल्ट दे स्कूल का नाम व मान एक बार फिर बुलंदियों पर पहुंचाने में सहयोग को ले उनका आभार प्रकट करते हुए उन्हें साधुवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।