बाल संसद छात्रों के समग्र विकास के लिए काम करेगी--डीडीसी
लोहरदगा जिले के किस्को प्रखंड के बेटहट पंचायत स्थित मिडिल स्कूल में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने बाल संसद का निरीक्षण किया। इस दौरान बाल संसद अभियान की पुस्तिका का लोकार्पण किया गया,...

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के आकांक्षी प्रखंड किस्को के बेटहट पंचायत स्थित मिडिल स्कूल का बुधवार को उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने निरीक्षण किया। इस दौरान स्कूल में बाल संसद के बच्चों के साथ बाल सभा का आयोजन किया गया। डीडीसी और बाल संसद के सदस्यों द्वारा बाल संसद अभियान की पुस्तिका का औपचारिक लोकार्पण किया गया। पुस्तिका में 12 महीनों की गतिविधिओं का विवरण मौजूद है। जिसे जिले के सभी स्कूलों में शिक्षकों, पंचायत मुखिया और संबंधित विभागों के सहयोग से क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान को सफलतापूर्वक लागू कराने में गांधी फैलो प्रशंसा और सुमंत पंचायत प्रतिनिधियों को सहयोग प्रदान करेंगे।
डीडीसी ने कहा कि बाल संसद स्कूलों और समुदायों में स्वस्थ जीवनशैली, साफ-सुथरा वातावरण और नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बाल संसद स्कूल में छात्रों के समग्र विकास के लक्ष्य की दिशा में कार्य करेगा। बाल संसद शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और समावेशन के क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा। छात्र अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार इनमें से किसी भी गतिविधि को स्वेच्छा से चुन सकेंगे। जिला प्रशासन ने आदिवासी समुदाय की विशेष आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इस पहल के ढांचे को तैयार किया है। जिसका उद्देश्य जनसांख्यिकीय विविधता को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी जरूरतों को पूरा करना है। बाल संसद अभियान की कल्पना जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जो विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और नैतिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य करेगी। डीडीसी ने बाल संसद अभियान के मुख्य उद्देश्य को लेकर साझा किया कि मासिक थीम आधारित गतिविधियों के माध्यम से छात्रों को व्यावहारिक समस्याओं का समाधान खोजने के लिए प्रेरित किया जाएगा। छात्रों के साथ वार्तालाप के दौरान डीडीसी द्वारा सभी बाल संसद सदस्यों से उनके उत्तरदायित्व के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की। महोदय द्वारा अच्छे अभ्यासों की सराहना की गई। छात्रों से स्कूल की समस्याएं सुनकर उनके निवारण का आश्वासन भी दिया। सभा में पंचायत मुखिया राजकिशन उरांव, प्रधानाध्यापक लाल अरविंद कुमार शाहदेव, शिक्षक, ग्रामीण और पिरामल की टीम मौजूद थे। फोटो-03-लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत बुधवार को बेटहट मिडिल स्कूल में बाल संसद के बच्चों और शिक्षकों के साथ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।