Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand electricity new rate will be iplented from today 1 may with 2 setbacks

झारखंड में आज से लागू होगी बिजली की नई दर, एक राहत के साथ सरकार ने दिए 2 झटके

झारखंड सरकार ने बिजली ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। ग्रामीण इलाकों में बिजली की दरों में 40 पैसे की और शहरी इलाकों में 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीThu, 1 May 2025 06:23 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में आज से लागू होगी बिजली की नई दर, एक राहत के साथ सरकार ने दिए 2 झटके

झारखंड में एक मई से बिजली 6.34 प्रतिशत महंगी हो गई। घरेलू बिजली गांवों में 40 पैसे और शहर में 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हो गई है। झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने 2025–26 के दौरान बिजली दरों में 40.02 फीसदी वृद्धि का टैरिफ प्रस्ताव जेएसईआरसी (झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग) को दिया था। आयोग ने आपत्तियों, सुझावों और राज्य सलाहकार समिति की राय पर विचार के बाद टैरिफ आदेश बुधवार को जारी किया। आयोग के सदस्य लीगल महेंद्र प्रसाद और सदस्य तकनीक अतुल कुमार ने आदेश की जानकारी दी।

कृषि उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में बदलाव नहीं

नई दर लागू होने के बाद गुरुवार से ग्रामीण इलाकों में घरेलू बिजली 6.70 और शहरों में 6.85 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। ये टैरिफ सरकारी सब्सिडी के बिना है। आयोग ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। कृषि उपभोक्ताओं के लिए बिजली की दर पुरानी ही रहेगी। किसी भी श्रेणी के उपभोक्ता को मीटर रेंट नहीं देना होगा। आयोग ने फिक्स दर में भी कोई बढ़ोतरी नहीं की है।

ईवी चार्जिंग की दर तय

आयोग ने सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन लगाने वालों के लिए बिजली दर को मंजूरी दे दी है। सोलर ऑवर पर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक जेबीवीएनएल के 8.53 रुपये प्रति यूनिट के प्रस्ताव पर 7.31 रुपये प्रति यूनिट और नॉन सोलर ऑवर के 12.79 रुपये प्रति यूनिट के प्रस्ताव पर 8.77 रुपये प्रति यूनिट की दर को मंजूर किया है।

रूफटॉप बिजली की दर तय

रूफटॉप सोलर को बढ़ावा देने के लिए ग्रॉस मीटरिंग के लिए 4.16 रुपये प्रति किलोवाट-घंटा और नेट मीटरिंग के लिए 3.80 रुपये प्रति किलोवाट-घंटा की दर मंजूर की गई है। ग्रीन एनर्जी टैरिफ के लिए प्रस्तावित 8.375 रुपये प्रति यूनिट की जगह आयोग ने 0.60 पैसे यूनिट की दर को मंजूरी दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें