वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार 1 फरवरी 2025 को बजट 2025-26 पेश कर दिया है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट है। बजट में मिडिल क्लास को बड़ी राहत दी गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि सालाना 12 लाख रुपये तक आमदनी वालों को कोई इनकम टैक्स नहीं देना होगा। सैलरीड एंप्लॉयीज को 75000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी मिलेगा। वित्त मंत्री ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट भी 3 लाख रुपये से 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया है। सरकार ने 36 जीवन-रक्षक दवाओं पर बेसिक कस्टम ड्यूटी खत्म करने का ऐलान किया है। फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा है कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा। वित्त मंत्री ने बजट में इंश्योरेंस सेक्टर के लिए FDI लिमिट को 74 पर्सेंट से 100 पर्सेंट करने की घोषणा की है।
और पढ़ेंअगले हफ्ते संसद में पेश किया जाएगा न्यू इनकम टैक्स बिल, आज मिल सकती है मंजूरी
Budget Review: सैलरी के साथ कैपिटल गेन से हुई आमदनी के मामलों में भले ही कमाई 12 लाख रुपये से कम हो, फिर भी इनकम टैक्स का भुगतान करना होगा। इसका कारण विशेष प्रकार की आय पर लागू इनकम टैक्स रूल्स हैं।