Hindi NewsBihar NewsPatna News2025 Matric Annual Exam Optional Subjects Conducted Smoothly Without Malpractice

मैट्रिक : ऐच्छिक विषयों की हुई परीक्षा

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के सातवें दिन ऐच्छिक विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। राज्य भर के 1677 परीक्षा केन्द्रों पर कोई कदाचार का मामला नहीं आया। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाMon, 24 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक : ऐच्छिक विषयों की हुई परीक्षा

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के सातवें दिन सोमवार को दोनों पाली में ऐच्छिक विषयों की परीक्षा राज्य भर के 1677 परीक्षा केन्द्रों पर शांतपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त संपन्न हुई। सातवें दिन राज्य के किसी भी जिले से कदाचार के आरोप में निष्कासन का मामला सामने नहीं आया। प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक चली। प्रथम पाली में ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी और मैथिली विषयों और ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य और संगीत विषय विषयों की परीक्षा 9:30 बजे से 12:15 बजे तक चली। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक चली। दूसरी पाली में भी ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी और मैथिली विषयों और ललित कला, गृह विज्ञान, नृत्य और संगीत विषय विषयों की परीक्षा 2 बजे से 4:45 बजे तक चली। पटना जिले में 73 केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया।

मंगलवार को मैट्रिक की अंतिम परीक्षा : मंगलवार को मैट्रिक की अंतिम परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन केवल प्रथम पाली में होगा। प्रथम पाली में व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों के अंतर्गत सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम और आईटी और ट्रेड विषयों की परीक्षा 9:30 बजे 12:45 बजे तक आयोजित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें