Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan being Trolled after defeat from team india in Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार अपने देश में जलील हो रही पाकिस्तान टीम, रिजवान को भी नहीं बख्शा

  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अपने ही देश में बुरी तरह से ट्रोल हो रही है। तमाम मीडिया शोज में भी पाकिस्तानी टीम को जमकर सुनाया जा रहा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हार अपने देश में जलील हो रही पाकिस्तान टीम, रिजवान को भी नहीं बख्शा

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अपने ही देश में बुरी तरह से ट्रोल हो रही है। तमाम मीडिया शोज में भी पाकिस्तानी टीम को जमकर सुनाया जा रहा है। डिस्कवर पाकिस्तान के शो ‘चैंपियंस क्लैश’ में जुटे एक्सपर्ट्स ने अपनी क्रिकेट टीम को खूब खरी-खोटी सुनाई। शो के एंकर्स ने लोगों के कमेंट्स पढ़कर सुनाए। एक यूजर ने कमेंट किया था कि कांस्टेबल शाहिद जट्ट को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का चेयरमैन बनाया जाए। इन कमेंट्स में पाकिस्तानी टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान को भी लपेटा गया है। रिजवान को एक अच्छा एक्टर बताया गया है।

हमारा कुछ नहीं चलता
एक यूजर ने काफी लंबा कमेंट किया है। इस यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तानी टीम की जब बैटिंग चलती है तो बॉलिंग नहीं चलती। जब बॉलिंग चलती है तो बैटिंग नहीं चलती। जब दोनों चलते हैं तो फील्डिंग नहीं चलती। जब तीनों चलते हैं तो अंपायर धोखा देते हैं और जब चारों चलते हैं तो बारिश आती है। जब बारिश आती है तो पानी आता है और जब पानी आता है तो ज्यादा पानी आता है। इस कमेंट को सुनने के बाद शो में मौजूद एक गेस्ट ने कहाकि और इसी पानी में हमारी उम्मीदें बह जाती हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला कि रमजान आना है। हमारे लड़कों को रोजे रखने हैं, इसलिए वो हारे हैं। उसने आगे लिखा कि देश के लोग परेशान न हों, बाकी टीमें खेल रही हैं। आप लोग उनके खेल का लुत्फ उठाएं।

अब नहीं रही उम्मीद
एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि या अल्लाह दुबई में फंसे 11 पाकिस्तानियों की मदद करें। इसके बाद शो का होस्ट कहता है कि दुबई से पाकिस्तान आने के बाद बांग्लादेश से जीत जाना। हमारी इज्जत बचा लेना। आप ही लोग होस्ट कर रहे हो। कम कम से कम एक मैच तो जीत जाना। इस पर शो में मौजूद एक एक्सपर्ट ने कहाकि मुझे तो इसकी भी उम्मीद काफी कम ही नजर आ रही है। कमेंट्स का सिलसिला यहीं नहीं रुका। शो होस्ट कर रहे शख्स ने कहाकि पहले ही चल रहा था कि 19 से 23 के बीच चार दिन में टूर्नामेंट से बाहर हो जाओ। इसके बाद बाहर से पूरा टूर्नामेंट एंज्वॉय करो।

ये भी पढ़ें:ICC टूर्नामेंट में कप्तान रोहित का रिकॉर्ड है बेमिसाल, बस एक हार का रहेगा मलाल
ये भी पढ़ें:PAK को खून के आंसू रुलाने वाले 5 भारतीय जांबाज, महामुकाबले में काटा गदर

मेजबानों की हालत पस्त
गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब है। करीब 26 साल के बाद पाकिस्तान में कोई आईसीसी टूर्नामेंट हो रहा है। इसमें भी पाकिस्तानी टीम अपने शुरुआती दोनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर है। पहले मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हराया। इसके बाद पाकिस्तान अगला मैच टीम इंडिया के हाथों गंवा बैठा। दोनों ही मैचों में पाकिस्तान के बल्लेबाज बिल्कुल भी रंग में नजर नहीं आए। खासतौर पर उसकी बल्लेबाजी बहुत धीमी रही। इसके चलते वह बिल्कुल भी लड़ाई की हालत में नहीं दिखी। इस तरह से सरेंडर करने के चलते पाकिस्तानी फैन्स अपनी टीम से और ज्यादा नाराज हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें