Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma Unique record in ICC tournaments only one loss in last 21 matches

ICC टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है बेमिसाल, बस एक हार का जिंदगी भर रहेगा मलाल

  • रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर कप्तान बेमिसाल है। खासतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में रोहित ने कमाल किया है। पिछले 21 मैचों में सिर्फ एक बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 Feb 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
ICC टूर्नामेंट में कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड है बेमिसाल, बस एक हार का जिंदगी भर रहेगा मलाल

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड बतौर कप्तान बेमिसाल है। खासतौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में रोहित ने कमाल किया है। पिछले 21 मैचों में सिर्फ एक बार भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन यह हार भी ऐसी रही, जिसका पूरी जिंदगी मलाल रहेगा। आईसीसी टूर्नामेंट्स के मैचों में जीत का यह सिलसिला 2023 के वनडे वर्ल्डकप से शुरू हुआ है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम ने लगातार जीत हासिल की। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं।

वनडे वर्ल्डकप का यादगार प्रदर्शन
भारत ने साल 2023 में वनडे विश्वकप में शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस विश्वकप में अपने सभी 10 मैच जीतते हुए फाइनल तक पहुंची थी। हालांकि फाइनल मैच में टीम इंडिया का दिल टूट गया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस हार ने भारतीय प्रशंसकों के साथ-साथ कप्तान रोहित शर्मा का भी दिल तोड़ दिया था। खुद रोहित शर्मा ने कई मौकों पर यह बात कही है कि वह लंबे समय तक इस हार के गम से उबर नहीं पाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत
वनडे वर्ल्डकप के कुछ वक्त बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप में खेलने के लिए उतरी थी। इस बार भारतीय टीम के इरादे स्पष्ट थे। टीम ने तय कर रखा था कि यहां पर जीत हासिल करके कप्तान रोहित शर्मा को तोहफा देंगे। आखिर में हुआ भी कुछ ऐसा ही। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शानदार ढंग से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत के बाद टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत के रथ पर सवार है।

ये भी पढ़ें:CT पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है SF का टिकट; पाकिस्तान बाहर!
ये भी पढ़ें:PAK को खून के आंसू रुलाने वाले 5 भारतीय जांबाज, महामुकाबले में काटा गदर
ये भी पढ़ें:PAK के खिलाफ कुलदीप की खास उपलब्धि, खाते में 300 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट

चैंपियंस ट्रॉफी में चैंपियनों जैसा प्रदर्शन
टी-20 वर्ल्डकप से भारत का आईसीसी टूर्नामेंट्स में जीत का जो सिलसिला शुरू हुआ था तो वह इस चैंपियंस ट्रॉफी में जारी है। भारत ने पहले दोनों मैचों में जीत हासिल की है। पहले मैच में भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरे मैच में उसने अपने परंपरागत प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को भी छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने शानदार शतक बनाया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें