Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Board Exams 2025 Strict Monitoring Amidst High Absenteeism

बोर्ड परीक्षा की कड़ी निगरानी से पहले दिन जिले में 4256 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 के पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 4256 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। कड़ी निगरानी में 92 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई। पहले दिन कोई नकलची नहीं पकड़ा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 24 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा की कड़ी निगरानी से पहले दिन जिले में 4256 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कड़ी निगरानी से पहले दिन ही दोनों पालियों में 92 केन्द्रों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के 4256 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे हैं। सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी की परीक्षा संपन्न हुई है। परीक्षा के दौरान डीएम प्रेमरंजन सिंह, एसएसपी श्यामनारायण सिंह, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एएसपी राजकुमार सिंह, छह सचल दलों ने केन्द्रों का निरीक्षण कर नजर रखी गई। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल हिंदी प्रश्न पत्र की परीक्षा प्रात: 8.30 बजे से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू हुई। प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी परीक्षा में पंजीकृत 28,525 परीक्षार्थियों में से 2497 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में 26,031 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट सामान्य हिंदी की परीक्षा में पंजीकृत 28,460 में से 1759 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में 26,701 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। परीक्षा के दौरान छह सचल दलों ने निरंतर केन्द्रों का भ्रमण कर नजर रखी है। कड़ी निगरानी के बीच पहले दिन शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो गई है। परीक्षा में कोई नकलची नहीं पकड़ा गया है। परीक्षा में डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह, बीएसए दिनेश कुमार, डायट प्राचार्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, राजकीय इंटर कालेज इसौंली, राजकीय इंटर कालेज एटा प्राचार्य के सचल दल ने केन्द्रों का निरीक्षण किया।

एसएसपी-एडीएम ने कंट्रोलरूम-परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

यूपी बोर्ड परीक्षा को सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को एसएसपी श्याम नारायण सिंह, एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश, एएसपी राजकुमार सिंह ने सोमवार को राजकीय इण्टर कॉलेज में स्थापित कन्ट्रोल रुम का लिया जायजा। कंट्रोलरूम में मौजूद ड्यूटी कर्मियों को सतर्कतापूर्ण ड्यूटी करने की हिदायत दी। प्रथम पाली में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, कुंवर मनोहर सिंह इंटर इण्टर कॉलेज, श्री किसान इंटर कॉलेज धिरामई परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा।

एक घंटे बंद रहे तीन केन्द्र के सीसीटीवी कैमरे

प्रथम पाली में निरंतर निगरानी के बाद भी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के संचालन की प्रक्रिया तीन केन्द्रों पर एक घंटे के लिए बाधित रही। जिला मॉनीटरिंग सेल में निगरानी कर रहे कर्मचारियों ने संबंधित केन्द्र व्यवस्थापकों को संपर्क करने का प्रयास किया। निरंतर कॉल करने के बाद भी केन्द्र व्यवस्थापकों से संपर्क स्थापित नहीं हो सका। केन्द्र के सीसीटीवी कैमरे बंद रहने के बारे में केन्द्र व्यवस्थापकों से जानकारी मांगने के निर्देश डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने दिये हैं।

बेसिक शिक्षा विभाग के 25 शिक्षक रहे अनुपस्थित

बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगाने के बाद भी सोमवार को पहले दिन बेसिक शिक्षा विभाग के 25 शिक्षक-शिक्षिकायें प्रथम पाली में अनुपस्थित रहे है। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में अनुपस्थित रहे कक्ष निरीक्षकों की सूची बनाकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। अनुपस्थित रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर बीएसए की ओर से ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 3050 कक्ष निरीक्षक लगाये गये हैं।

परीक्षा के पहले दिन दी गई छोटी-मोटी कमियों पर छूट

डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को छोटी-मोटी कमियों पर रोका नहीं गया। उनको अगली परीक्षा में सभी दूर करने की हिदायत दी गई। उन्होंने बताया कि पहले दिन परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थी अपना आधार कार्ड लाना तक भूल गये। कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में खामियां मिली। उनको अगली परीक्षा में खामियां दूर कराकर आने की हिदायत दी गई है। किसी को भी परीक्षा देने से नहीं रोका गया। केन्द्रों पर घड़ी एवं अन्य इलेक्ट्रिक डिवाइस लेकर पहुंचे परीक्षार्थी को फटकार लगायी गई।

अलीगंज में 30 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा शुरू

हाईस्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा सोमवार से तहसील क्षेत्र के 30 केन्द्रों पर शुरू हुई है। 30 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में नकलविहीन परीक्षा आयोजन को 7 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 2 ज़ोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। केन्द्रों पर प्रथम पाली में हाईस्कूल हिन्दी परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गयी। मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक लगातार केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। एसडीएम अलीगंज विपिन मोरल ने बताया कि नकल, अनुचित गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई होगी। परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल और स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था की गई है।रल एवं अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें