Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsUttar Pradesh Board Exams Commence 2382 Students Absent Students Cheer for Easy Papers

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू

Pilibhit News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू हो गई है। पहले दिन 2382 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर गहन तलाशी के बाद छात्रों को प्रवेश दिया गया। छात्रों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 24 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई। सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ सचल दल ने परीक्षा केंद्रों पर औचक छापामार कारवाई की। पहले दिन दोनों पालियों में 2382 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सरल पेपर आने से परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी नजर आई। जिलेभर में 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जिसमें 42919 परीक्षार्थी पंजीकृत है। पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5:15 बजे तक बोर्ड परीक्षा हुई। बोर्ड परीक्षा देने के लिए सुबह 7 बजे से परीक्षा केंद्रों पर पहुँचना शुरू हो गया। कुछ बच्चे अपने अभिवावक के साथ आये, तो काफी परीक्षार्थी ग्रुप में आये। परीक्षा केंद्रों पर पहली और दूसरी पाली में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के हिंदी समेत कई विषयों के पेपर हुए। परीक्षार्थियों की गहन तलाशी के बाद कमरों में प्रवेश दिया गया। अनाधिकृत सामग्री को बाहर रखवा दिया गया। प्रवेश पत्र चेक किये गए। चेकिंग के दौरान परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा के नियमों से परिचित कराया। शहर के ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इन्टर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज आदि केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। डीआईओएस समेत कई अफसरों ने परीक्षा केंद्रों पर छापा मार कारवाई की। बोर्ड परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी। परीक्षार्थियों ने हिंदी पेपर के बारे में आपस मे चर्चा की। प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। बाहरी लोगों को परीक्षा केंद्रों के अंदर जाने नही दिया गया। हाइस्कूल पहली पाली में कुल 22523 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 21066 उपस्थित और 1457 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में एक परीक्षार्थी उपस्थित रहा। इसी तरह इंटरमीडिएट दूसरी पाली में कुल 18978 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 18053 उपस्थित और 925 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली में हाइस्कूल का हिंदी/प्रारम्भिक हिंदी, इंटर का सैन्य विज्ञान पेपर और दूसरी पाली में इंटर का हिंदी/सामान्य हिंदी का पेपर हुआ।

---इनसेट----

परीक्षा केंद्रों पर छापा मारने को दौड़ते रहे दल

यूपी बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों पर छापा मार कारवाई करने के लिये पांच सचल दल बनाये गए है। डीआईओएस डॉ. अचल कुमार मिश्र, बीएसए अमित कुमार सिंह, डायट के प्रवक्ता, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार, राजकीय हाईस्कूल के प्रधानाचार्य संजय गंगवार ने परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की। परीक्षा कक्ष में निरीक्षण किया गया। सभी सचल दल दिन भर दौड़ते रहे।

-----इनसेट-------

परीक्षा छूटने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति रही

सोमवार से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। परीक्षा छूटने के बाद हाइवे और सडको पर जाम की स्थिति बनी रही, जिससे लोगों को परेशानिनक सामना करना पड़ा। वाहन रेंगते हुए नजर आए। पुलिस की सतर्कता की वजह से दोनों तरफ का आवागमन सुचारू हो सका।

---इनसेट-------

कंट्रोल रूम से रखी गई परीक्षा केंद्रों की निगरानी

कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों को होती रही मॉनिटरिंग

ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में जनपदीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई, जिसके नोडल डीडीओ संजय कुमार को बनाया गया। कंट्रोल रूम में 7 कम्प्यूटर लगाए गए। प्रत्येक सेट पर परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए। कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की मॉनिटरिंग होती रही। कमरों में परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों पर तीसरी आंख की नजर रही।

----इनसेट-----

गन्ना लदे वाहन गुजरते रहे

शहर के टनकपुर हाइवे पर ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज और वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज पीलीभीत परीक्षा केंद्र है। हाइवे की वजह से ट्रैफिक का भारी दबाव है। बोर्ड परीक्षा छूटने के दौरान गन्ना भरे ट्रक गुजरते रहे, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रही। इन ट्रकों को परीक्षा शुरू होने और पेपर छूटने के दौरान न गुजरने के कोई इंतजाम नही किये गए। इससे छात्र छात्राओं को परेशानी हुई।

----वर्जन----

जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है। परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी लेकर प्रवेश दिया गया। पूरे दिन सचल दल क्रियाशील रहे। पहले दिन दोनों पालियों में 2382 बच्चे अनुपस्थित रहे।

डॉ. अचल कुमार मिश्र, डीआईओएस पीलीभीत।

----

परीक्षार्थियों से बातचीत------

फ़ोटो 35 सारिका मौर्य

छात्रा सारिका मौर्य ने बताया कि बोर्ड परीक्षा की बहुत दिनों से तैयारी कर रही थी। आज वो घड़ी आ गई। मेरा हिंदी का पेपर बहुत अच्छा हुआ है। सब पढ़ा आया था। पेपर सरल था।

----

फ़ोटो 36 शगुन पाल

छात्रा शगुन पाल कहती है कि हिंदी का पेपर बहुत अच्छा हुआ है। अच्छे नंबर मिलने की उम्मीद है। पेपर के सभी प्रश्न हल कर दिए है। पेपर में कोई प्रश्न नहीं छोड़ा है।

-----

फ़ोटो 37 दूधपाल

छात्र दूधपाल ने कहा कि हिंदी के पेपर में पढ़े हुए प्रश्न आये थे, जिन्हें तय समय मे हल कर दिए है। प्रश्न हल करने में किसी प्रकार की दिक्कत नही हुई है। अच्छे नंबर मिलेंगे।

-----

फ़ोटो 38 रमेश कुमार

छात्र रमेश कुमार ने कहा कि हिंदी पेपर में सभी प्रश्न अच्छे आये थे। हल करने में कोई परेशानी नही हुई। इस पेपर में अच्छे नंबर मिलने की संभावना है। आज टेंशन कुछ कम हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें