बजट के बाद इस फुटवियर कंपनी के शेयरों में 7% से अधिक उछाल
- Metro Brand Share Price: फुटवियर बनाने वाली कंपनी के शेयरों में यह उछाल बजट की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें फुटवियर इंडस्ट्री के लिए प्रोत्साहन और मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव शामिल हैं।
Metro Brand Share Price: मेट्रो ब्रांड लिमिटेड के शेयरों आज 7 प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। यह सात महीनों में इनकी सबसे बड़ी एक दिन में होने वाली बढ़त है। फुटवियर बनाने वाली कंपनी के शेयरों में यह उछाल बजट की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें फुटवियर इंडस्ट्री के लिए प्रोत्साहन और मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव शामिल हैं।
पिछले एक साल में मेट्रो ब्रांड के शेयरों में 25 फीसद की तेजी दरज् की गई। इस साल अब तक इस फुटवियर कंपनी के शेयर ने 6 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1430 और लो 990.05 रुपये है।
कैसा रहा मेट्रो ब्रांड का तिमाही रिजल्ट
इस महीने की शुरुआत में मेट्रो ब्रांड ने अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा की थी। दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने नेट सेल में 11.59 प्रतिशत की वृद्धि देखी, जो दिसंबर 2023 में 616.39 करोड़ रुपये से बढ़कर 687.86 करोड़ रुपये हो गई।
नेट प्रॉफिट में 15.36 प्रतिशत की गिरावट
हालांकि, कंपनी के नेट प्रॉफिट में 15.36 प्रतिशत की गिरावट आई, जो पिछले वर्ष के 111.20 करोड़ रुपये से घटकर 94.12 करोड़ रुपये रह गया। जबकि, EBITDA में 9.22 प्रतिशत का सुधार हुआ, जो 246.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। प्रति शेयर आय (EPS) पिछले वर्ष की समान अवधि में 4.09 रुपये से घटकर 3.46 रुपये हो गई। तिमाही के दौरान, फुटवियर ब्रांड ने अपने फुट लॉकर स्टोर के साथ-साथ न्यू एरा के लिए पहला कियोस्क लॉन्च करके अपने रिटेल का भी विस्तार किया। हालांकि, इन परिणामों की घोषणा के बाद शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी।
फुटवियर ब्रांडों के शेयर की कीमतों में उछाल
1 फरवरी को भारत में फुटवियर और चमड़ा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकार समर्थित योजना का जिक्र करने वाले केंद्रीय बजट की घोषणा के बाद कई फुटवियर ब्रांडों के शेयर की कीमतों में तुरंत उछाल देखी गई। इस योजना से महत्वपूर्ण रोजगार के अवसर पैदा होने और इस क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
इस कदम से उत्पादकता, गुणवत्ता और कंपटीशन में सुधार पर ध्यान केंद्रित करते हुए चमड़े के जूते सहित कई उद्योगों को सरकार से सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जिससे भारत मैन्युफैक्चरिंग में एक प्रमुख वैश्विक खिलाड़ी के रूप में स्थापित होगा।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।