संजीव मुखिया एक को सीबीआई के विशेष कोर्ट में होगा पेश
पटना की विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने नीट पेपर लीक मामले में आरोपित संजीव मुखिया को 1 मई को विशेष अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। सीबीआई ने विशेष अदालत में संजीव मुखिया को रिमांड करने के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 29 April 2025 08:34 PM

पटना सीबीआई की विशेष न्यायाधीश सुनील कुमार-2 ने मंगलवार को आरोपित संजीव मुखिया को नीट पेपर लीक मामले में एक मई को विशेष अदालत के समक्ष पेश करने का आदेश जारी किया है। विशेष अदालत ने प्रोडक्शन वारंट जारी करते हुए यह आदेश बेऊर जेल के अधीक्षक को भेजा है। नीट पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने विशेष अदालत में सोमवार को एक आवेदन दायर कर संजीव मुखिया को रिमांड करने के लिए अनुरोध किया था। वहीं दूसरी ओर आर्थिक अपराध इकाई सिपाही भर्ती समेत विभिन्न पेपर लीक मामले में पुलिस रिमांड लेकर संजीव मुखिया से पूछताछ कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।