राजेश यादव अध्यक्ष व दुर्गेश श्रीवास्तव निर्विरोध मंत्री निर्वाचित
Lakhimpur-khiri News - खमरिया में विकास क्षेत्र ईसानगर के उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ का अधिवेशन एवं चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई। राजेश यादव को निर्विरोध अध्यक्ष और दुर्गेश श्रीवास्तव को निर्विरोध मंत्री चुना गया।...

खमरिया। विकास क्षेत्र ईसानगर के उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ की इकाई का अधिवेशन एवं चुनाव प्रक्रिया मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय जसवंत नगर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राजेश यादव को निर्विरोध अध्यक्ष तथा दुर्गेश श्रीवास्तव को निर्विरोध मंत्री निर्वाचित किया गया। जिला अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह शिक्षक स्वाभिमान, अधिकार-सुरक्षा एवं भविष्य-निर्माण का सशक्त अधिष्ठान है। यह संघ उस संघर्षशील परंपरा का संवाहक है। जिसने हर विषम परिस्थिति में संगठनात्मक एकजुटता, विवेकपूर्ण नेतृत्व और कर्मनिष्ठ समर्पण से मार्ग प्रशस्त किया है। हमें विश्वास है कि नव निर्वाचित नेतृत्व संगठन को और अधिक प्रगतिशील, सक्रिय और प्रभावशाली बनाएगा। चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्ष निगरानी जिला मंत्री शिव गोविन्द गुप्ता एवं जिला प्रवक्ता आशीष प्रताप श्रीवास्तव ने पर्यवेक्षक के रूप में की। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला प्रवक्ता आशीष प्रताप श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश, विकास क्षेत्र ईसानगर के सम्मानित शिक्षक लालता प्रसाद वाजपेई, रमेश चन्द्र नागर, सत्य प्रकाश वर्मा, चन्द्र मोहन श्रीवास्तव, मो. आमीन, शमशुल हुदा खान, शालिनी श्रीवास्तव, निकहत अज़रा, सरोजनी देवी, सर्वेश जायसवाल तथा सचेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।