Excellence Celebrated Medal Distribution Ceremony at St Joseph Senior Secondary School उत्कृष्ट अंक पाने वाले मेधावी हुए पुरस्कृत, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsExcellence Celebrated Medal Distribution Ceremony at St Joseph Senior Secondary School

उत्कृष्ट अंक पाने वाले मेधावी हुए पुरस्कृत

Maharajganj News - महराजगंज के सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम फल और अंक प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। कक्षा 1 से 11 तक उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल व शील्ड देकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजWed, 30 April 2025 09:07 AM
share Share
Follow Us on
उत्कृष्ट अंक पाने वाले मेधावी हुए पुरस्कृत

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा स्थित सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में परीक्षा परिणाम फल, अंक प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा एक से 11 तक के परीक्षा फल में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। समारोह के दौरान उन शिक्षकों को भी अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया, जिन्होंने विद्यालय में विगत 25 वर्षों से सेवा दी है।

विद्यालय के चेयरमैन ओए जोसेफ ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं में उत्साह के साथ-साथ अच्छे अंक लाने की प्रेरणा मिलती है। कहा कि शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी यह तीनों एक दूसरे के पूरक हैं। इसके बिना शिक्षा का विकास होना असंभव है। चेयरमैन ओए जोसेफ व प्रबंधक बिंसी जोसेफ ने नितेश श्रीवास्तव, अवनीश मिश्र, पीयूष त्रिपाठी, संतोष वर्मा, फणींद्र मिश्र, पुंडरीक गुप्ता, अनिल पाण्डेय, सिनसी पीटर, अशोक प्रजापति, श्रुति जोसेफ सहित कई शिक्षकों-कर्मचारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बैजू चेरियन, उप प्रधानाचार्य शिवेंद्र सिंह, धनंजय मिश्र, मुन्ना पांडेय सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।