Muzaffarpur Student Gulshan Kumar Dies After Knife Attack Family Demands Justice चाकूबाजी में घायल युवक की पटना में मौत, शव आने पर बवाल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Student Gulshan Kumar Dies After Knife Attack Family Demands Justice

चाकूबाजी में घायल युवक की पटना में मौत, शव आने पर बवाल

मुजफ्फरपुर में सिकंदरपुर भौजी टोला में चाकूबाजी में घायल छात्र गुलशन कुमार की मंगलवार को पटना में मौत हो गई। परिजनों और मोहल्ले वालों ने हंगामा किया और आरोपित को फांसी देने की मांग की। गुलशन ने हमले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 01:43 AM
share Share
Follow Us on
चाकूबाजी में घायल युवक की पटना में मौत, शव आने पर बवाल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सिकंदरपुर भौजी टोला में चाकूबाजी में घायल छात्र गुलशन कुमार की इलाज के दौरान पटना में मंगलवार को मौत हो गई। उसका शव पहुंचने के बाद आक्रोशित परिजनों और मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा किया। आरोपित को फांसी और उसके परिवार वालों पर कार्रवाई की मांग की। आरोपित का घर भी इसी मोहल्ला में है। उसके घर पर चढ़कर बवाल करना चाहा। सूचना मिलने पर सिकंदरपुर थानेदार रमन राज बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच गये। रात 11 बजे तक लोग बवाल करते रहे। एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और शव को रात में अंत्येष्टि के लिए भिजवाया।

घटना के बाद घायल गुलशन से इलाज के क्रम में एसडीपीओ टाउन वन सीमा देवी एसकेएमसीएच से मिली थीं और उसका बयान लिया था। गुलशन ने पूरी घटना और आरोपित चंदन का नाम बताते हुए कहा था कि मैडम उसे नहीं बख्शियेगा। उसने मेरी हत्या के लिए चाकू से वार किया है। चाकू के जख्म से गुलशन का पेट फट गया था और उसकी आंत बाहर निकल गई थी। वह तीन दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझता रहा। अंतत: उसने दम तोड़ दिया। मौत से पहले घायल के द्वारा दिए गए बयान का कानूनी रूप से बहुत महत्व है। इसमें हत्यारोपित को सजा मिलने की अधिक उम्मीद रहती है।

बता दें कि होली के समय चंदन और गुलशन में हल्का विवाद हो गया था। उसी समय से चंदन गुलशन को हत्या करने की धमकी दे रहा था। इसको लेकर गुलशन की ओर से एसडीओ पूर्वी के कार्यालय में आवेदन दिया गया था। इसमें हत्या की धमकी मिलने और चंदन के द्वारा हमला करने की आशंका जताई गई थी। एसडीओ पूर्वी ने आवेदन को कार्रवाई के लिए नगर थाने में भेजा था। नगर थाने के दारोगा को जांच सौंपी गई थी। चूंकि मामला दूसरे थाना क्षेत्र का था, इसलिए आरोपित व पीड़ित पक्ष का बयान लेने के बाद दारोगा ने आवेदन की प्रति अपने पास ही रख ली। धारा 107 या अन्य किसी तरह की कार्रवाई की रिपोर्ट नहीं की। सिकंदरपुर थाने को भी इस आवेदन के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई।

नगर थाने की पुलिस के पहुंचने पर आरोपित पक्ष ने पुलिस को मैनेज करने के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पकड़ा। जब मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपित चंदन ने बदला लेने के उद्देश्य से गुलशन पर हमला बोला और अंतत: उसे और उसकी मां को चाकू से गोद दिया। सिकंदरपुर थानेदार ने बताया कि घायल गुलशन की मौत हो गई है। अब हत्या की धारा जोड़कर आरोपित पर चार्जशीट दायर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।