Air Force Landing Show Preparations in Shahjahanpur VIPs and Students to Attend शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी की सुरक्षा एयरफोर्स जवानों के हवाले , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsAir Force Landing Show Preparations in Shahjahanpur VIPs and Students to Attend

शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी की सुरक्षा एयरफोर्स जवानों के हवाले

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के जलालाबाद में एयरफोर्स के लैंडिंग शो की तैयारियों का जायजा लिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों ने हवाई पट्टी पर कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। 2-3 मई को होने वाले इस शो में आम जनता,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 30 April 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी की सुरक्षा एयरफोर्स जवानों के हवाले

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर के जलालाबाद के पीरू में होने जा रहे एयरफोर्स के लैंडिंग शो को लेकर मंगलवार को भी प्रशासनिक अधिकारियों ने गंगा एक्सप्रेस पर बनी हवाई पट्टी पर जाकर तैयारियों का जायजा लेकर रिपोर्ट बनाई। इस दौरान जो छिटपुट कमियां नजर आईं, उनको दूर कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया। इस एयर शो का गणमान्य नागरिकों के साथ ही आम जनता और स्कूली बच्चे भी हिस्सा बनेंगे। एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों की दो-तीन मई को होने वाले लैंडिंग शो में आने वाले वीआईपी, प्रशासनिक अधिकारियों व स्कूली बच्चों के बैठने के लिए अलग-अलग पंडाल, टेंट लगाए जा रहे हैं। 10 गुणा 30 के चार जर्मन एंगल टेंट और एक हजार क्षमता का पंडाल स्कूली बच्चों के बैठने के लिए लगना शुरू हो गया है। डीएम के निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी की ओर से हवाई पट्टी की सफाई को लेकर 150 सफाई कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। साथ ही, हवाई पट्टी के दोनों ओर 3.5 किलोमीटर लोहे की फेंसिंग लग चुकी है और कई स्थानों की बेरीकेडिंग बल्लियां लगाकर कर ली गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।