उचक्कों ने महिला से 10 हजार रूपये उड़ाये
उचक्कों ने महिला से 10 हजार रूपये उड़ायेउचक्कों ने महिला से 10 हजार रूपये उड़ायेउचक्कों ने महिला से 10 हजार रूपये उड़ायेउचक्कों ने महिला से 10 हजार रूपये

चतरा प्रतिनिधि। श्रृंगार का सामान खरीदने बाजार आई महिला से उचक्कों ने 10 हजार रूपये नगद और और चांदी का दो जोड़ा पायल गायब कर दिये। महिला शहर के पांचवा मुहल्ला की बबीता देवी पति संदीप राम है। इस संदर्भ में महिला ने सदर थाना में आवेदन देकर इसकी शिकायत की है। महिला बबीता ने बताया कि वह ऋंगार का सामान खरदीनेखैनी गोला के समीप आईथी। उसने अपने साथ एक थैला लाई थी, जिमसें दस हजार रूपये नगद था। इसके अलावा दो नया चांदी का दो जोड़ा पायल भी था। जब उसने सामान खरीदने के लिये थैला से पैसा निकालना चाही तो पैसा गायब था। थैला की नीचे ब्लेड मारा हुआ था और चांदी के पायल भी गायब थे। उसे यह पता नहीं चला कि उचक्कों ने कब उसे थैले में ब्लेड मारकर सामान व नगदी को गायब कर दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।