District Nutrition Committee Meeting Reviews Child Development Programs and Anganwadi Centers कमियां दूर कराने पर ही केंद्रों का कराए हस्तांतरण : डीएम, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsDistrict Nutrition Committee Meeting Reviews Child Development Programs and Anganwadi Centers

कमियां दूर कराने पर ही केंद्रों का कराए हस्तांतरण : डीएम

Unnao News - उन्नाव में कलेक्ट्रेट के पन्नालाल सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक हुई। डीएम ने पोषाहार की गुणवत्ता, आंगनबाड़ी भवनों की स्थिति और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लाभार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावWed, 30 April 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
कमियां दूर कराने पर ही केंद्रों का कराए हस्तांतरण : डीएम

उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जिला पोषण समिति की बैठक में डीएम ने कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि बाल विकास परियोजना अधिकारी और मुख्य सेविका को लाभार्थियों को मानक के अनुसार पोषाहार प्राप्त कराए और पोषाहार का सदुपयोग समय से कर सके इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्री पोषाहार प्रयोग से संबंधित वीडियो लाभार्थियों को दिखाएं। आंगनबाड़ी भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्था आरईडी एवं पीडब्लूडी को गुणवत्ता पूर्ण आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाकर 1 माह के अन्दर विभाग को हस्तांतरित कराने के लिए कहा। जिन आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों को कार्यदायी संस्था ने पूरा दिखाया हैं लेकिन उनमें भी कुछ कमियां है उन्हें दूर किए बिन हस्तांतरित न कराने के निर्देश दिए। सुमेरपुर के निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में रैम्प में रेलिंग नहीं, नवाबगंज के आंगनबाड़ी केन्द्र भवन महनौरा में टाइल्स नहीं लगी है एवं हसनगंज के निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में बाला पेटिंग, विद्युत आदि नहीं हुए है। जिसे तत्काल पूरा कराने के निर्देश दिए। रॉकेट लर्निंग संस्था जो 3 से 6 साल के बच्चों को ईसीसीई की गतिविधियां आयोजित करते हुए सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने सभी केन्द्रों में कार्यकत्रियों के माध्यम से इसे लागू करने को कहा। ब्लॉक स्तर पर ब्लॉक को-ओर्डिनेटर इसकी मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सैम बच्चे के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, एनीमिया मुक्त भारत (10-19 वर्ष की स्कूल न जाने वाली/स्कूल में नामांकित न होने वाली किशोरियों के सम्बन्ध में), हॉटकुक्ड मील योजना, पोषण भी पढ़ाई भी, पोषण पखवाड़ा आदि की समीक्षा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।