Villagers Protest Against Poor Quality Road Construction in Narayanpur लोगों का सड़क निर्माण में अनियमितता पर प्रदर्शन, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsVillagers Protest Against Poor Quality Road Construction in Narayanpur

लोगों का सड़क निर्माण में अनियमितता पर प्रदर्शन

नरकटियागंज में ग्रामीणों ने साठी-भसुरारी सड़क के निर्माण में अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने घटिया सामग्री और संवेदक की मनमानी का आरोप लगाया। विधायक रश्मि वर्मा ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 30 April 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
लोगों का सड़क निर्माण में अनियमितता पर  प्रदर्शन

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। साठी - भसुरारी सड़क के निर्माण में अनियमितता के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने संवेदक पर मनमानी करने एवं घटिया निर्माण कराने का आरोप लगाया। ग्रामीणों की सूचना पर विधायक रश्मि वर्मा भी वहां पहुंची । उन्होंने ग्रामीणों को शांत कराते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने का आश्वासन दिया। बेलवा के टाईगर कुशवाहा, अंजार आलम, सजाद आलम, समीर आलम, दाऊद शेख, रहमत अली, हशमत अली, पारस कुशवाहा, नासिर आलम, मुकेश कुमार, सोनू कुमार, तनवीर आलम आदि ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। घटिया निर्माण सामग्री लगाई जा रही है। निर्माण स्थल पर कोई बोर्ड भी नहीं लगा है। ग्रामीणों ने कार्य की जांच कराने और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने की मांग की। इधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी की सूचना पर संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।