पिछले चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर खराब, गांव की आधी आबादी अंधेरे में
पिछले चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर खराब, गांव की आधी आबादी अंधेरे मेंपिछले चार वर्षों से ट्रांसफॉर्मर खराब, गांव की आधी आबादी अंधेरे मेंपिछले चार वर्षों

प्रतापपुर निज प्रतिनिधि। जिले के अतिसुदूरवर्ती सिकीदाग पंचायत अंतर्गत ग्राम सरजामातु में पिछले चार वर्षों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है। ट्रांसफार्मर जले रहने के कारण गांव की आधी आबादी अंधेरे में गुजारा करने को मजबूर है। लोगों का कहना है कि सरकार द्वारा केरोसिन तेल वितरण भी बंद कर दिया गया है। चार वर्षों से गांव में ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है, कोई सुध लेने वाला नहीं है। इस संबंध में प्रदेश के तत्कालीन मंत्री सत्यानंद भोक्ता, चतरा के स्थानीय सांसद काली चरण सिंह और बिजली विभाग के एसडीओ से गांव में ट्रांसफॉर्मर लगाने की लोगों ने मांग किया, लेकिन आज तक न तो मंत्री और ना ही स्थानीय सांसद को और ना ही बिजली विभाग के एसडीओ के कान में जूं तक रेगां। बिजली विभाग के अधिकारियों के उदासीनता के कारण गांव के लोग अंधेरे में गुजारा करने को मजबूर हैं। गांव निवासी भोला कुमार यादव, अवधेश यादव, राहुल कुमार, उमेश भारती, बिमलेश कुमार यादव,बिरन भारती , सुनिल भारती,पवन भारती बिगन भारती गोपाल यादव, शम्भू यादव, सिटी देवी, डाडहू भारती, बिजली भारती, राकेश यादव, मनतोरवा देवी खिरन भारती आदि लोगों ने गांव में ट्रांसफॉर्मर जलने की सूचना तत्कालीन बिजली विभाग के एक्यूटिव, एसडीओ विभाग के कनीय अभियंता को कंजयूमर नंबर के साथ लिखित रूप में सूचना दी थी, परन्तु आज तक जला ट्रांसफार्मर को बदला नहीं गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।