बेकाबू वाहन ने बाइक को रौंदा, मां-बेटे की मौत
मोतीपुर में एनएच 27 पर एक बेकाबू वाहन ने बाइक को रौंद दिया, जिसमें 55 वर्षीय प्रमिता कुंवर और उनके 26 वर्षीय पुत्र सम्राट कुमार की मौत हो गई। दोनों शादी समारोह से लौट रहे थे। घटना के बाद चालक भागने...

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोदरकट्टा गाने के समीप एनएच 27 पर बुधवार को बेकाबू वाहन ने बाइक को रौंद दिया। इसमें मुजफ्फरपुर शहर स्थित ब्रह्मपुरा निवासी प्रमिता कुंवर (55) व उसके पुत्र सम्राट कुमार (26) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। प्रमिता के दामाद वैशाली जिले के शहदेई निवासी अमित कुमार ने पुलिस को बताया कि दोनों पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी गांव स्थित पुत्री के घर आयोजित शादी समारोह के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। कोदरकट्टा गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार में वाहन ने बाइक को रौंद दिया।
घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस टीम ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां पर चिकित्सकों ने सम्राट कुमार को मृत घोषित कर दिया। वही उसकी मां को प्रथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मां-बेटे की मौत से परिजनों में चीख-पुकार मची है। थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।