Selection of ASHA Workers in Sitamarhi to be Completed Soon Under Health Department s Guidelines आशा की बहाली में गाइडलाइन का करें पालन : डीएम, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSelection of ASHA Workers in Sitamarhi to be Completed Soon Under Health Department s Guidelines

आशा की बहाली में गाइडलाइन का करें पालन : डीएम

सीतामढ़ी में स्वास्थ्य विभाग के सचिव के निर्देशों के तहत आशा कार्यकर्ताओं का चयन जल्द पूरा किया जाएगा। डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक माह के भीतर चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 15 May 2025 02:19 AM
share Share
Follow Us on
आशा की बहाली में गाइडलाइन का करें पालन : डीएम

सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। स्वास्थ्य विभाग के सचिव के निर्देशों के तहत जिले में आशा कार्यकर्ताओं की चयन की प्रक्रिया को जल्द पूरी की जाएगी। डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया, जिसमें आगामी एक माह के भीतर आशा कार्यकर्ताओं का चयन सुनिश्चित करने की योजना पर चर्चा की गई। बैठक में सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश कुमार, उप विकास आयुक्त मनन राम, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृज किशोर पांडेय, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ. आरके यादव, डीपीएम आसित रंजन और डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा सहित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी तथा बीसीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

डीएम ने बैठक में स्पष्ट रूप से कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की बहाली प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइनों के अनुसार की जानी चाहिए। इसके अलावा, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक पंचायत के आधार पर रिक्तियों का माइक्रो प्लान तैयार करने और चयन प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से अंजाम देने के निर्देश दिए। डीएम ने यह भी कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का चयन जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि योग्य और सक्रिय कार्यकर्ताओं का चयन किया जाए। चयन का विवरण: डीसीएम समरेंद्र ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 112 और ग्रामीण क्षेत्रों में 681 आशा कार्यकर्ताओं का चयन किया जाना है। इस प्रक्रिया को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पूरा किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।