Malpura Market Faces Multiple Issues Traders Demand Solutions for Safety Infrastructure and Amenities बोले आगरा: जर्जर सड़कें, लटके तार ये है मलपुरा का बाजार , Agra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAgra NewsMalpura Market Faces Multiple Issues Traders Demand Solutions for Safety Infrastructure and Amenities

बोले आगरा: जर्जर सड़कें, लटके तार ये है मलपुरा का बाजार

Agra News - मलपुरा कस्बे का मुख्य बाजार आगरा-जगनेर मार्ग पर स्थित है, जहां दुकानदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खराब सड़कें, बिजली कटौती, पानी की कमी, और सुरक्षा की समस्याएं व्यापारी समुदाय को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आगराThu, 15 May 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
बोले आगरा: जर्जर सड़कें, लटके तार ये है मलपुरा का बाजार

मलपुरा कस्बे का मुख्य बाजार अति व्यस्त आगरा-जगनेर मार्ग पर स्थित है। इस समय यह कई समस्याओं से घिरा है। मार्केट में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा हुआ है। स्थानीय दुकानदार जर्जर और गड्ढायुक्त सड़क, गर्मी में बेहिसाब बिजली कटौती, पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बाजार में सार्वजनिक शौचालय तक नहीं है। इधर दुकानदार सुरक्षा भी चाहते हैं। अब जाम की समस्या भी यहां गंभीर हो चली है। मलपुरा बाजार काफी पुराना है। आस-पास के पचास से अधिक गांव इससे जुड़े हुए हैं। मार्केट में तीन सौ से अधिक दुकानें हैं। खान-पान, ज्वेलर्स, इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल सामान, मोबाइल रिपेयरिंग, टीवी रिपेयरिंग, जूते, पायल, परचून व कपड़ों की दुकानें हैं।

लेकिन बाजार तरक्की नहीं कर पा रहा है। आपके अखबार हिन्दुस्तान के बोले आगरा संवाद के तहत दुकानदारों ने बाजार की समस्याएं बयां कीं। व्यापारियों के मुताबिक मार्केट में बिजली की गंभीर समस्या है। गर्मी में बिजली का संकट बढ़ गया है। अधिकतर शाम के समय बिजली गुल होती है। जबकि यही समय दुकानदारी का होता है। सिर्फ बिजली कटौती ही नहीं बल्कि मार्केट में विद्युत तार दुकानों के आगे काफी नीचे तक लटक रहे हैं। विद्युत विभाग द्वारा मार्केट में लटके तारों को व्यवस्थित न किए जाने से अनहोनी होने की आशंका बनी रहती है। संवाद के दौरान मार्केट के व्यापारियों ने सुरक्षा की भी मांग की। कहा कि बाजार में ग्राम पंचायत की ओर से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए। देर शाम पुलिस का गश्त बढ़ना चाहिए। इससे आपराधिक वारदातों पर अंकुश लग सकेगा। इधर सरकारी अनदेखी के कारण भी व्यापारी परेशान हैं। मार्केट में जर्जर सड़क के चलते आए दिन हादसे होते हैं। वहां जलभराव के कारण सड़क दलदली हो जाती है। गंदगी बनी रहती है। संवाद में बाजार में सफाई की समस्या का मामला भी उठा। कहा गया कि ग्राम पंचायत के सफाई कर्मचारी मार्केट में झांकते तक नहीं है। मार्केट में गंदगी के ढेर लगे होने के कारण संक्रामक बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। दुकानदारों ने एक स्वर से बाजार में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की बात उठाई। रात को नहीं जलतीं स्ट्रीट लाइटें बाजार में रात को स्ट्रीट लाइटें नहीं जलती हैं। दुकानें जल्दी बंद करनी पड़ती हैं। इसलिए शाम ढलते ही मार्केट में असामाजिक तत्व एवं नशेबाज हंगामा करते हैं। नहर बाईपास पर शराबियों का अड्डा बनता जा रहा है। दुकानदारों का कहना है कि उस समय दुकानों की सुरक्षा राम भरोसे रहती है। कहा गया कि ग्राम पंचायत वहां रात में प्रकाश व्यवस्था करे। इससे हादसे भी रुकेंगे। बाजार में सिर्फ एक शौचालय व्यापारियों का कहना है कि इतने बड़े बाजार में सिर्फ एक ही सार्वजनिक शौचालय है। इसेस व्यापारियों के अलावा बाजार में आने वाले ग्राहकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। महिला ग्राहक काफी परेशान ही। उनको लघु शंका के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। व्यापारियों ने दो और सार्वजनिक शौचालय की मांग की है। बाजार में तेज गति से निकलते हैं खनन के डम्पर कस्बा मलपुरा के बाजार में रास्ता काफी संकरा है। यहां अक्सर बिना नंबर के डम्पर तेज गति से निकलते हैं। ये डम्पर अवैध खनन कर मिट्टी, बालू, गिट्टी पत्थर तेजी से ले जाते हैं। व्यापारी कहते हैं कि तेज गति से दौड़ते इन डम्परों से हमेशा हादसे की आशंका रहती है। पुलिस इसकी अनदेखी कर रही है। आवारा पशुओं का विचरण, आग बुझाने के इंतजाम नहीं मलपुरा मार्केट में आवारा पशु विचरण करते रहते हैं। इसके कारण व्यापारियों को व्यापार करने में दिक्कत होती है। वो दुकानों के आगे रखा सामान बिखरा देते हैं। दुकानदारों को यह डर भी सताता रहता है कि कहीं आवारा पशु उन पर हमला न कर दें। मार्केट में फायर सेफ्टी समस्या भी व्यापारियों के समक्ष है। इनकी बात 1. मार्केट में अव्यवस्थाएं हावी हैं। कई समस्याओं से व्यापारी जूझ रहे हैं। व्यापारी को मार्केट में स्थानीय प्रशासन की एक भी सुविधा नहीं मिल रही है। दुकानदारी प्रभावित हो रही है। -रामगोपाल गुप्ता 2. मलपुरा मार्केट में जर्जर तारों का जाल व्यापारियों के लिए समस्या बना हुआ है। विद्युत विभाग द्वारा अंडरग्राउंड फीटिंग नहीं की जा रही है। तारों को भी व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। उमेश गर्ग 3. मार्केट में पार्किंग की भी काफी दिक्कत है। व्यापारियों के साथ बाहर से आने वाले ग्राहकों को भी अपने वाहन को पार्क करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस कारण यहां जाम लगता है। प्रवीण शर्मा 4. पूरे मार्केट में एक ही शौचालय है। व्यापारियों एवं ग्राहकों को शौच के लिए इधर से उधर भटकना पड़ता है। दुकानदारों का काफी समय खराब होता है। सबसे ज्यादा परेशानी महिला ग्राहकों होती है। इस समस्या का हल होता है। अनिल गुप्ता 5. मार्केट में तीन सौ से अधिक दुकान हैं। लेकिन फायर सेफ्टी की कोई सुविधा नहीं है। कभी भी अप्रिय दुर्घटना या अनहोनी से निपटने के लिए मार्केट में कोई भी इंतजाम नहीं है। राकेश कुशवाहा 6. रात्रि में अंधकार होते ही यह मार्केट असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है। इस पर अकुंश लगना चाहिए। रात को दुकानों की सुरक्षा राम भरोसे ही रहती है। व्यापारी दामोदर सिंह 7. मार्केट में दिन भर आवारा जानवर एवं पशुओं का विचरण रहता है। कई बार वो अचानक हमला कर देते हैं। व्यापारी एवं ग्राहकों में डर बना रहता है कि कहीं आवारा जानवर उन पर हमला न कर दें। व्यापारी सुनील कुमार अग्रवाल 8. सुरक्षा की दृष्टि से मार्केट में कोई भी व्यवस्था नहीं है। व्यापारियों को खुद ही अपने खर्चे पर दुकानों की रखवाली के लिए चौकीदार रखने पड़ते हैं। पुलिस की गश्त बढ़ायी जाए। व्यापारी सुनीता मित्तल 9. ब्लॉक के सफाई कर्मचारियों द्वारा साफ सफाई न किए जाने के कारण दुकानों के आगे गंदगी पड़ी हुई है। नालिया चोक होने से गंदा पानी भी दुकानों के आगे भरा रहता है। राज कपूर 10. मार्केट में कई समस्या हैं। सबसे बड़ी जाम की समस्या बनी हुई है। इसके कारण ग्राहक भी मार्केट तक नहीं पहुंच पाते हैं। व्यापार पर फर्क पड़ता है। यहां बाजार के पास बड़े वाहनों की पार्किंग होनी चाहिए। व्यापारी सोबरन सिंह राजपूत 11. व्यापारियों को प्रशासन की तरफ से कोई भी मदद नहीं मिलती है। यहां पेयजल की व्यवस्था भी दुकानदार अपने खर्चे से कर रहे हैं। हम व्यापारियों को प्रशासन के सहयोग की अपेक्षा है। किशोर अग्रवाल 12. व्यापारियों को डर के माहौल में व्यापार करना पड़ रहा है। फायर सेफ्टी के इंतजाम नहीं है। बाजार में बिजली के तार लटक रहे हैं। आवारा पशु घूम रहे हैं। लेकिन किसी का कोई ध्यान नहीं है। शाहिद 13. मार्केट में सुरक्षा संबंधी समस्या सबसे मुख्य है। मार्केट ओपन है। ना गेट है। ना ही किसी सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती है। अनहोनी की आशंका बनी रहती है। व्यापारी हरिकिशन मलपुरा बाजार की सड़कें जर्जर हो चुकी है। गड्ढे हो गए हैं। बारिश के दिनों में इन गड्ढों में जलभराव हो जाता है। दुकानदार और ग्राहक दोनों परेशान होते हैं। व्यापारी राजेश 15. मलपुरा सबसे पुराना बाजार है। व्यापार की दृष्टि से पास के कई गांवों का केंद्र माना जाता है। बाजार में पार्किंग की व्यवस्था न होने की लोग अब दुकानों पर आने से कतरने लगे हैं। व्यापारी शकील बेग 16. मलपुरा देहात का सबसे पुराना बाजार है। परंतु समय के साथ आगरा जगनेर रोड पर ट्रैफिक बढ़ गया है जो कि दुकानदारों के लिए मुसीबत बन गया है जब तक बाईपास की व्यवस्था नहीं होगी व्यापारी परेशान रहेंगे। विजेंद्र सिंह बघेल 17. आगरा जगनेर रोड पर शाम होते ही जाम की स्थिति बन जाती है। यही समय दुकानदारी का होता है। सरकार को इस और कदम उठाना चाहिए। व्यापारियों की समस्या पर ध्यान देना चाहिए। पवन कुशवाहा 18. गर्मियां शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में ग्राहक पानी के लिए परेशान रहते हैं। परंतु बाजार में किसी भी प्रकार की कोई प्याऊ या सरकारी टंकी नहीं लगी जिससे राहगीर और दुकानदार पानी पी सके। प्यास बुझा सकें। मुख्तार बेग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।