Bike Collision with Truck in Barari Youth Injured and Driver Fleeing हाइवा-बाइक में भिड़ंत, सड़क जाम, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsBike Collision with Truck in Barari Youth Injured and Driver Fleeing

हाइवा-बाइक में भिड़ंत, सड़क जाम

बरारी थाना क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार हाइवा ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार रूपेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 15 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
हाइवा-बाइक में भिड़ंत, सड़क जाम

बरारी, संवाद सूत्र। बरारी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सिवाना-घुसकी मोड़ मुख्य मार्ग के पास प्राथमिक विद्यालय सिवाना और सत्संग भवन के पास बुधवार को तेज रफ्तार से बरारी की ओर से आ रही हाइवा ट्रक और बाइक के आमने सामने टक्कर में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन फानन में इलाज के लिए बरारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। लेकिन नाजुक स्थिति को देखते हुए कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार के लिए रेफर कर दिया है। हाईवा ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया है। घायल युवक की पहचान रूपेश कुमार (18) धनश्याम यादव के रूप हुआ है जो रौनियां पंचायत के घुसकी ग्राम का रहने वाला बताया गया हैं।

घटना स्थल पर रौनियां पंचायत के मुखिया सह जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष कौशल किशोर यादव और थाना पुलिस के द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को हटाया गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बांस का बल्ला लगाकर दो घंटे तक सड़क को जाम रखा। घटना की सूचना मिलते ही बरारी थाना के अपर थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर ट्रक को अपने कब्जे लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।