साहिल बने प्रधानमंत्री अक्षिता बनी शिक्षा मंत्री
बेतिया के संत कोलंबस हाई स्कूल बेलदारी में बाल संसद के चुनाव संपन्न हुए। छात्रों ने उत्साह से मतदान किया और साहिल रेजा को प्रधानमंत्री चुना गया। अन्य पदों पर अक्षिता कुमारी, मासूम रेजा, लवली कुमारी...

बेतिया, बेतिया कार्यालय । संत कोलंबस हाई स्कूल बेलदारी में बाल संसद का चुनाव संपन्न हुआ। लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न हुए इस चुनाव में छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ मतदान किया। चुनाव के लिए उतरे उम्मीदवारों के बीच छात्र-छात्राओं ने वोट डालकर उनके निर्वाचन किया। चुनाव बाद घोषित परिणामों में साहिल रेजा प्रधानमंत्री चुने गए। जबकि अक्षिता कुमारी शिक्षा मंत्री,मासूम रेजा खेल मंत्री व लवली कुमारी पर्यावरण मंत्री पद के लिए चयनित हुईं। वहीं सज्जाद आलम वाहन एवं यातायात,सबा रिजवान संस्कृति व माधुरी कुमारी स्वास्थ्य मंत्री चुनी गईं। वहीं हेड बॉय की जिम्मेदारी रेहान अली व हेड गर्ल की जिम्मेदारी अनामिका कुमारी को सौंपी गई।
चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें नव निर्वाचित सदस्यों ने अपने अपने पद की शपथ ली। बाल संसद चुनाव के दौरान विद्यालय में संचालित चार ग्रुपों के कप्तानों का भी चयन किया गया। इसमें रेड ग्रुप के कप्तान अब्दुल रहमान और उप-कप्तान सोनाली गुप्ता बनीं। ग्रीन ग्रुप की कप्तान अनुष्का जायसवाल और उप-कप्तान नूरु जमा बनीं। जबकि ब्लू ग्रुप की कप्तान सबा परवीन और उप-कप्तान प्रिंस कुमार बने। वहीं येलो ग्रुप के कप्तान फरहान अली और उप-कप्तान संजना कुमारी चुनी गईं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक ई कुर्रतुलऎन खान ने सभी पदाधिकारियों को कर्तव्य और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी ने अपने दायित्वों का ईमानदारी से पालन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत संपन्न हुए इस चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।