प्रदूषण से बचने पर छात्राओं ने किया संवाद
फोमुजफ्फरपुर में एमडीडीएम कॉलेज में हरित सफर अभियान के तहत प्रदूषण से बचाव पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। 110 छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। निबंध और भाषण में पुरस्कार विजेताओं को...

फोमुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज में बुधवार को हरित सफर अभियान के तहत प्रदूषण से बचाव पर छात्राओं के बीच युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। अमर त्रिशला सेवा आश्रम एवं द क्लाइमेट एजेंडा के संयुक्त तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में कॉलेज के 110 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसका संचालन हरित सफर अभियान के डीआरपी राहुल कुमार ने किया गया। संस्था के सचिव रणजीत कुमार ने अभियान के बारे में विस्तृत से बताया। इसके बाद प्रतिभागियों के बीच निबंध, चित्रकला एवं भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। निबंध में प्रथम पुरस्कार प्राकृति कुमारी, द्वितीय रूबी कुमारी एवं तृतीय ईशा राज को मिला।
भाषण में प्रथम पुरस्कार स्वर्णा कुमारी, द्वितीय खुशी निशा, तृतीय पुरस्कार आसका फातिमा को दिया गया। मौके पर कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कनुप्रिया, डॉ. एम. सदफ, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. अमर कृष्णा, कौस्तुभ चतुर्वेदी, सुदीप चक्रवर्ती, मोहिनी गवई, संगीता बोरा एवं एमजे खान मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।