जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को दिया गया प्रमाणपत्र
मुजफ्फरपुर में जिला बार एसोसिएशन के 32 निर्वाचित प्रतिनिधियों को बुधवार को प्रमाणपत्र दिए गए। निवर्तमान अध्यक्ष और अन्य अधिवक्ताओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ। नई कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को...

मुजफ्फरपुर, हिप्र । जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव सहित कुल 32 पदों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों को बुधवार को प्रमाणपत्र दिया गया। बार लाइब्रेरी कक्ष में निर्वाची पदाधिकारी शंभूनाथ प्रसाद सिंह ने प्रमाणपत्र दिया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, निवर्तमान महासचिव रवि प्रताप व एआरओ चंदन कुमार चंचल उर्फ राजेश कुमार सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे। इन्हें मिला प्रमाणपत्र : अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर, उपाध्यक्ष केशव कुमार, जयमंगल प्रसाद, विनोद कुमार, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार ओझा, संयुक्त सचिव सुशील कुमार सिंह, दीपक कुमार, विभूतिनाथ झा, सहायक सचिव भारत भूषण, दीपक कुमार, श्वेता कुमारी, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य आशा सिन्हा, मो. कामरान, रविंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार केजरीवाल, सुनील कुमार केजरीवाल, कार्यकारिणी सदस्य प्रीति कुमारी, शिल्पी कुमारी, अरविंद कुमार, आशुतोष चंदन, बेबी कुमारी, दिलीप कुमार, मो. अकील, निगरानी सदस्य जयचंद्र सहनी, प्रवीण कुमार, शिशिर कुमार, अंकेक्षक वीरेंद्र कुमार, पंकज कुमार, पुस्तकालय समिति सदस्य नीरज कुमार, राजकुमार शर्मा व विजय कुमार लाल।
नव निर्वाचित कमेटी की आज होगी पहली बैठक : जिला बार एसोसिएशन की नई कमेटी की पहली बैठक गुरुवार को होगी। एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण ठाकुर उर्फ रामबाबू ठाकुर ने बताया कि यह औपचारिक बैठक है। इसका उद्देश्य नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को एक दूसरे से मिलाना है। इस बैठक में अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए योजनाओं के संबंध में रूपरेखा तैयार करने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। विदित हो कि नौ मई को जिला बार एसोसिएशन का मतदान व दस मई को मतगणना कराई गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।