बेहतर परिणाम आने पर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया जश्न
Bulandsehar News - जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया। प्रियंक ने 98% अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। अन्य छात्रों ने भी उत्कृष्ट अंक हासिल किए।...

नगर की एसडीएम कॉलोनी में स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपना दबदबा कायम रखा। दसवीं के छात्र प्रियंक ने सर्वाधिक 98% अंक प्राप्त कर जेपी स्कूल का नाम रोशन किया है। जेपी स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों में खुशियों की लहर दौड़ गई । वही कक्षा 10 की छात्रा दिव्या गर्ग 97.2%, प्रद्युम्न भारद्वाज 96.6%, विक्रमादित्य सिंह 96.4%, अविशी सिंघल 96.2% ,पायल यादव 95.4% ,रुचिका चौधरी 95.2%, वैभव शर्मा 94%, नैतिक छलेरिया 93.8% ,आदि जैन 93.4%, एंजेल पायल 93.4%, श्रेया सिंघल 93%, मृदुल गोयल 92.6% ,यश चौधरी 91.8% ,मनन खंडेलवाल 91.6% अंक प्राप्त किए हैं।कक्षा
बारहवीं के आयुष सैनी ने विज्ञान वर्ग 94% ,अनुराधिका शर्मा ने कॉमर्स वर्ग में 91%, पीयूष सैनी ने 89% विज्ञान वर्ग में ,श्रेया यादव ने 88.8 विज्ञान वर्ग में ,पलक यादव ने 88% विज्ञान वर्ग में, एकता ने 87.6% कॉमर्स वर्ग में, इशिता गोयल ने 87.4% ह्यूमैनिटी में, कुमारी नंदिनी सिंह ने 87.2%, साक्षी सोलंकी ने 87%, कृष्णा ने 86.4% कॉमर्स वर्ग में ,कृष चौधरी ने 85.8% साइंस में, हर्ष चौधरी ने 85% विज्ञान वर्ग में अंक प्राप्त किये। प्रधानाचार्य पारुल सिंह ने श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मिष्ठान खिलाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रबंधक संजीव चौधरी ने प्रतिभाशाली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।