ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत
बुधवार सुबह सहरसा से अहमदाबाद जा रहे 28 वर्षीय रोशन कुमार यादव की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। युवक की मौत सहरसा वाशिंग पीट के पास हुई। रेलवे पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।...

नवहट्टा, एक संवाददाता। बुधवार सुबह सहरसा से अहमदाबाद को ट्रेन से जा रहें नौला पंचायत वार्ड नं 3 निवासी 28 वर्षीय रोशन कुमार यादव की ट्रेन से गिरकर सहरसा स्टेशन पर मौत हो गई है। सुबह घर से अपने कार्यस्थल को रवाना हुए युवक की सहरसा वाशिंग पीट के समीप गिरने से मौके पर हुई मौत के बाद रेलवे पुलिस सहरसा द्वारा शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लें जाया गया। शव के पास से बरामद कागजात व मोबाइल के माध्यम से हुई पड़ताल में नौला निवासी मुसहरु यादव के पूत्र के रुप में पहचान किया गया। परिजनों को रेलवे पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।