खाद्य सुरक्षा विभाग का मेडिकल स्टोरों पर छापा
Kausambi News - सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंझनपुर के जिला अस्पताल के आसपास की दवा की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान, नकली दवाओं की जांच के लिए नमूने लिए गए। औषधि निरीक्षक...
सहायक आयुक्त खाद्य ममता चौधरी के नेतृत्व में जिला अस्पताल, मंझनपुर के आसपास स्थित दवा की दुकानों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को छापेमारी की। इस दौरान नकली होने की आशंका पर दवाओं के नमूने लेकर जांच को भेजा गया। छापेमारी के दौरान औषधि निरीक्षक सुनील रावत द्वारा मेडिकल स्टोर संचालको को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि हर हाल में असली दवाएं मेडिकल स्टोर से बेंचने का काम करें। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दीकी ने मल्टी विटामिन वन लाइको डीआर सीरप (न्यूट्रासेटिकल श्रेणी) का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा। औषधि निरीक्षक सुनील रावत रीफावेन 400, सापिस्टार एलबी 200 व रैनमाक्स सीवी 625 दवाओं का नमूना लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा।
प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार अग्रिम की जाएगी। सहायक आयुक्त ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।