हर घर सेवा शिविर का आयोजन
सिंहवाड़ा के मनिकौली गांव में बुधवार को हर घर सेवा के तहत शिविर का आयोजन किया गया। प्रभारी खुशबू कुमारी ने योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अन्य परिवारों तक पहुंचाने की बात की। शिविर में 91 ग्रामीणों...

सिंहवाड़ा। मनिकौली गांव में बुधवार को हर घर सेवा के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन करते हुए प्रभारी खुशबू कुमारी ने सरकार की ओर से चल रही योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति एवं अन्य के परिवारों तक पहुंचाने के लिए तत्पर रहने की बात कही। मौके पर विभिन्न योजनाओं के लिए 91 ग्रामीणों के आवेदन स्वीकार किए गए। शिविर में शौचालय के लिए 22, पेंशन के लिए छह, उज्ज्वला योजना के लिए 15, जॉब कार्ड के लिए दस, आयुष्मान योजना के लिए आठ लोगों ने आवेदन दिया। मौके पर स्वच्छता परवेक्षक सुरेंद्र राम, विकास मित्र रेखा कुमारी, आवास सहायक धीरेंद्र कुमार एवं कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।