40 स्कूलों में एमडीएम प्रभावित, गर्मी में बेहाल रहे बच्चे
नगर निगम के प्राथमिक-प्रारंभिक विद्यालयों में गुल रही बिजली बिल जमा नहीं होने के कारण

भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र स्थित करीब 40 प्राथमिक व प्रारंभिक विद्यालयों में बिजली गुल होने के कारण बुधवार को मध्याह्न भोजन प्रभावित रहा। जबकि बच्चों को भीषण गर्मी के बीच बैठने में भी परेशानी हुई। इतना ही नहीं स्कूलों में एमडीएम के लिए दूर-दराज से पानी लाया गया, तब जाकर बच्चों को खाना खिलाया जा सका। जानकारी के अनुसार नगर निगम अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय मिरजानहाट, मध्य विद्यालय नाथनगर नंबर 1, उर्दू मध्य विद्यालय तातारपुर, मध्य विद्यालय इशाकचक, उर्दू मध्य विद्यालय कबीरपुर, प्राथमिक विद्यालय वारसलीगंज, प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंद नगर, प्राथमिक विद्यालय कल्बगंज तथा उर्दू कन्या प्राथमिक विद्यालय जब्बारचक समेत अन्य स्कूलों में यह समस्या बनी रही।
इस बाबत प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. शेखर गुप्ता ने कहा है कि शिक्षा विभाग को बच्चों की सेहत और सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बिजली बाधित नहीं किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी है। बावजूद इसके स्कूलों की बिजली काटा जाना खेदजनक है। कोट---------- प्रीपेड मीटर लगने के बाद सेंट्रलाइज तरीके से बिजली बिल जमा होता है। विभाग से किसी भी सरकारी स्कूल की बिजली नहीं काटे जाने का पत्र जारी है। इसपर बिजली कंपनी को ध्यान देने की जरूरत है। - देवनारायण पंडित, डीपीओ (स्थापना)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।