आरोपी जेई पर षड़यंत्र कर कार बेचने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज
Sambhal News - कृष्णानगर निवासी पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग के जेई विजयपाल सिंह ने एक साल पहले उसे कार बेचने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने जेई को 30 लाख रुपये की नौकरी ठगी के आरोप में...

नौकरी लगवाने समेत किसानों से नलकूप व ओटीएस योजना के तहत बिल जमा करने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोपी विद्युत विभाग के जेई के खिलाफ अब षड़यंत्र कर कार बेचने के नाम पर पांच लाख रुपये हड़पने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली पुलिस रविवार को नौकरी के नाम पर 30 लाख की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुकी है। चन्दौसी की कृष्णानगर कालोनी निवासी पंकज शर्मा पुत्र हरिशंकर शर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में बताया कि एक साल पहले आरोपी जेई ने उससे कार बेचने को संपर्क किया। कार का मालिक बताते हुए बेचने की बात कही।
पांच लाख रुपये में सौदा तय हुआ। आरोपी ने पांच लाख रुपये लेकर रसीद पर भी लिखकर दिया था। इसके बाद कई बार कार को अपने नाम पर ट्रांसफर कराने को कहा, लेकिन आरोपी टाल मटोल करता रहा। जानकारी करने पर पता चला कि वह कार आरोपी की नहीं है, बल्कि किसी अन्य के नाम पर दर्ज है। 20 जनवरी की आरोपी जेई कलक्ट्रेट के निकट चौराहा पर मिल गया। पूछताछ की तो, भड़क गया और गाली-गलौच की। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी जेई विजयपाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं नगर के मोहल्ला पुराना डाकखाना रोड निवासी कपिल वार्ष्णेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि चार वर्ष पहले आरोपी जेई ने उसके बकाया विद्युत बिल को ओटीएस योजना में कम कराकर जमा करने नाम पर डेढ़ लाख की रकम ले ली थी। इसके बाद न तो, उसका बिल जमा हुआ और न ही रुपये वापस दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।