Nirankari Baba Hardev Singh s Memorial Day Celebrated in Bahriyabad समर्पण दिवस का हुआ आयोजन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsNirankari Baba Hardev Singh s Memorial Day Celebrated in Bahriyabad

समर्पण दिवस का हुआ आयोजन

Ghazipur News - सादात में संत निरंकारी सत्संग भवन बहरियाबाद पर निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की स्मृति में समर्पण दिवस का आयोजन हुआ। डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना ने बाबा को मसीहा कहा। वक्ताओं ने गानों और विचारों से बाबा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 14 May 2025 11:01 PM
share Share
Follow Us on
समर्पण दिवस का हुआ आयोजन

सादात। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह महाराज की स्मृति में संत निरंकारी सत्संग भवन बहरियाबाद पर समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। वाराणसी से आए संत डा. पुष्पेन्द्र अस्थाना 'पुष्प' ने निरंकारी बाबा को एक मसीहा बताते हुए कहा कि वास्तव में वे सतगुरु के रूप में एक साक्षात ब्रह्म के अवतार थे। वक्ताओं ने अपने हृदय सम्राट बाबा हरदेव सिंह को गीतों एवं विचारों के माध्यम से याद किया। प्रमुख रूप से जयराम सिंह, श्याम प्यारी सिंह, डा. के. के. सिंह, शिवप्रसाद सिंह, रोहित अस्थाना, प्रेम सहाय, निर्मला प्रजापति, कुसुम सिंह, छाया सिंह, कालिका प्रसाद, दयाशंकर, कल्पनाथ, दुर्गा प्रसाद यादव, संजीव बरनवाल, अनीता, बिंदु, ममता आदि उपस्थित रहे।

संचालन ब्रांच प्रमुख अमित सहाय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।