डीएम ने अनुमंडल कार्यालय के उच्चवर्गीय लिपिक को किया निलंबित
डीएम ने अनुमंडल कार्यालय के उच्चवर्गीय लिपिक को किया निलंबितडीएम ने अनुमंडल कार्यालय के उच्चवर्गीय लिपिक को किया निलंबितडीएम ने अनुमंडल कार्यालय के उच

खगड़िया । नगर संवाददाता डीएम अमित कुमार पांडेय ने सदर अनुमंडल कार्यालय में पदास्थापित उच्चवर्गीय लिपिक सिद्धार्थ राज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अंचल कार्यालय, अलौली निर्धारित किया गया है। इस संबंध में डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि सदर एसडीओ के पत्रांक 490/ अनु. सा. शा. दिनांक- 8 मई 2025 द्वारा एसडीओ कार्यालय में पदस्थापित उच्च वर्गीय लिपिक सिद्धार्थ राज पदस्थापन की तिथि 30 जून 2024 से आठ मई 2025 तक इनके कार्यकलाप सरकारी सेवक के आचरण के अनुकूल नहंी पाया जाना, कार्यालय कार्य में रूचि नहीं लेने, ससमय कार्य निष्पादन नहीं करने, कार्यालय में पूर्व सूचना के बगैर अनुपस्थित रहने, वरीय पदाधिकारी के आदेश के अवहेलना करने, स्वेच्छाचारिता पूर्वक कार्य करने एवं अब तक मांगे छह स्पष्टीकरण में से चार स्पष्टीकरण का जबाव संतोषप्रद नहीं देने, बिना किसी गंभीर बीमारी के जिक्र किए 15 दिनों तक अवकाश का आवेदन समर्पित करने आदि आरोपों का उल्लेख कर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई।
इससे स्पष्ट होता है कि यह आचरण बिहार सरकारी सेव आचार नियमावली 1976, कंडिका तीन के विरुद्ध है। सिद्धार्थ राज को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील ) नियमावली 2005 भाग चार नौ (क ) के तहत तत्काल प्रभााव से निलंबित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।