चंदौली और जौनपुर के अधीक्षण अभियंता बदले
Chandauli News - चंदौली जिले के अधीक्षण अभियंता भेजे गए मऊ कार्यों में लापरवाही के कारण ट्रांसफर

चंदौली। पूर्वांचल डिस्कॉम के एमडी शंभू कुमार ने बुधवार रात कई अधीक्षण अभियंताओं के तबादले कर दिए। विद्युत वितरण मंडल (चंदौली) के अधीक्षण अभियंता मनोज कुमार अग्रवाल को मऊ भेजा गया है। इसी तरह मुख्यालय से संबद्ध राम बाबू को चंदौली का अधीक्षण अभियंता बनाया गया है। विद्युत वितरण मंडल (जौनपुर) प्रथम के अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना को गाजीपुर भेजा गया है। विद्युत नगरीय वितरण प्रयागराज द्वितीय में तैनात रहे अधीक्षण अभियंता मुकेश बाबू को विद्युत वितरण मंडल (जौनपुर) प्रथम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस उलटफेर को प्रशासनिक आवश्यकता के दृष्टिगत बताया जा रहा है। हालांकि चर्चा यह भी है कि विभागीय कार्यों में लापरवाही से ट्रांसफर किए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।