154 शिक्षकों ने बीआरसी में लिया योगदान
नवहट्टा में 154 नए शिक्षकों ने बुधवार को बीआरसी कार्यालय में योगदान दिया। प्रभारी बीईओ आशीष कुमार सिंह और लेखापाल धीरज कुमार ने शिक्षकों को नियोजन पत्र प्रदान किए। इनमें कक्षा 1-5 के लिए 63, कक्षा 6-8...
Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाThu, 15 May 2025 03:40 AM

नवहट्टा, एक संवाददाता। टी आर ई 3 में नवचयनित 154 शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय में बुधवार को योगदान लिया। प्रभारी बीईओ आशीष कुमार सिंह व लेखापाल धीरज कुमार द्वारा मौजूद अभ्यर्थी को नियोजन पत्र दिया गया। लेखापाल ने बताया कि कक्षा 1-5 वर्ग में 63, कक्षा 6-8 में 33, कक्षा 9-10 में 23 सहित कक्षा 11-12 में 25 शिक्षकों को नियोजन पत्र दिया गया है। सभी शिक्षकों को दी गई नियोजन पत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय में योगदान लेने की बात कही गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।