Increase in School Thefts Police Fail to Solve Cases सामान चोरी होने पर बोली पुलिस- सामान घर क्यों नहीं ले जाते , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsIncrease in School Thefts Police Fail to Solve Cases

सामान चोरी होने पर बोली पुलिस- सामान घर क्यों नहीं ले जाते

Etah News - थाना क्षेत्र में स्कूलों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस एक भी मामला सुलझा नहीं पा रही है। हाल ही में प्राथमिक विद्यालय नगला रट्टा से गैस सिलेंडर और बर्तन चोरी हुए। प्रधानाध्यापक ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 14 May 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
सामान चोरी होने पर बोली पुलिस- सामान घर क्यों नहीं ले जाते

थाना क्षेत्र में स्कूलों में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। पुलिस एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है। एक और स्कूल से चोरी हो गई। कार्रवाई के लिए शिक्षक पहुंचे। पुलिस ने कार्रवाई के बजाए सामान घर ले जाने की कह दी। मामले में प्रधानाध्यापक ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है। थाना राजा का रामपुर के गांव नगला रट्टा में प्राथमिक विद्यालय है, जिसमें बीती रात चोरों ने निशाना बनाते हुए सामान चोरी कर ले गए। स्कूल से चोर गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सामान चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक हेत सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि बुधवार को रसोईया स्कूल पहुंची।

दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। रसोई में गैस सिलेंडर और बर्तन नहीं मिले। प्रधानाध्यापक ने बताया कि चोरी की सूचना के लिए थाना में तहरीर दी और थाने में मौजूद दरोगा से बात की। आरोप है कि दरोगा ने कहा कि सिलेंडर घर लेकर क्यों नहीं जाते हो। उन्होने कहा कि स्कूल में अन्य सामान भी है सब सामान कैसे लेकर जाएंगे। आरोप है कि पुलिस ने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। थाना प्रभारी मुकेश कुमार मलिक का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला नहीं है। उनके पास कोई तहरीर लेकर भी नहीं आया है। सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।