पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ पारादीप पहुंचा जहाज, सुरक्षा बढ़ाई
पारादीप बंदरगाह पर पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ 'एमटी साइरन-2' जहाज पहुंचा। ओडिशा पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और कच्चे तेल की निकासी के दौरान चालक दल के सदस्यों को जहाज से बाहर जाने की...

पारादीप, एजेंसी। पाकिस्तानी चालक दल के 21 सदस्यों के साथ एक जहाज के पारादीप बंदरगाह पहुंचने के बाद ओडिशा पुलिस ने बुधवार को सुरक्षा बढ़ा दी। अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के कुल 25 सदस्यों के साथ 'एमटी साइरन-2' जहाज 'इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लि.' के लिए कच्चा तेल लेकर दक्षिण कोरिया से सिंगापुर होते हुए बुधवार सुबह पारादीप बंदरगाह पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि चालक दल के बाकी सदस्यों में भारतीय और थाई नागरिक हैं। मरीन थाने की प्रभारी निरीक्षक बबीता देहुरी ने बताया कि आव्रजन विभाग से चालक दल के सदस्यों के बारे में सूचना मिलने के बाद ओडिशा मरीन पुलिस और सीआईएसएफ ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
यह भी आदेश जारी किया गया है कि कच्चे तेल की निकासी के दौरान चालक दल के किसी भी सदस्य को जहाज से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के मद्देनजर इस बंदरगाह को 'हाई अलर्ट' पर रखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।