कहासुनी के बाद छात्रों में मारपीट, एक घायल
Saharanpur News - देवबंद में छात्रों के दो गुटों में मामूली कहासुनी के बाद मारपीट हुई, जिसमें 12वीं कक्षा का छात्र आदित्य घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। आदित्य के पिता ने आरोप लगाया...

देवबंद छात्रों के दो गुटों में मामूली कहासुनी के बाद हुई मारपीट में 12वीं कक्षा का एक छात्र घायल हो गया। जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कुरलकी गांव निवासी दीपक कुमार का पुत्र आदित्य श्री रेलवे स्टेशन के निकट एक स्कूल में कक्षा 12 का छात्र है। उसकी बहादरपुर गांव निवासी स्कूल के ही एक छात्र से मामूली कहासुनी हो गई थी। दीपक का आरोप है कि इसी रंजिश में उक्त छात्र ने फोन कर अपने भाई सहित 8-10 साथियों को बुला लिया। छुट्टी के बाद आदित्य स्कूल से बाहर निकला तो उक्त लोगों ने रेलवे रोड स्थित एटीएस सेंटर के पास उसे रोककर उसके साथ अभद्रता करने लगे।
जब उसने विरोध जताया तो आरोपियों ने लात-घुसों और पंच एवं बेल्ट से उस पर हमला कर दिया। जिसके चलते उसके सिर और एक आंख में चोट लगने से वह घायल हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दीपक को निकट ही सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को गुहार लगाई है। वहीं पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।