फाइटिंग फॉल्कंस ने 42 रनों से जीत दर्ज की
Badaun News - बदायूं मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए बीएमपीएल (बदायूं मेडिकोज प्रीमियर लीग) का पहला सत्र शुरू हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने किया। पहले मैच में...

राजकीय मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए एक अनूठी पहल करते हुए बीएमपीएल (बदायूं मेडिकोज प्रीमियर लीग) के पहले सत्र की शुरुआत की गई। प्रतियोगिता का उदघाटन प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने फीता काटकर किया। प्राचार्य ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ विद्यार्थियों का शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास भी अत्यंत आवश्यक है। बीएमपीएल जैसी प्रतियोगिताएं छात्रों में नेतृत्व क्षमता, टीम भावना और अनुशासन का विकास करती हैं। डॉ. मुकत्याज हुसैन, डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. श्रवण कुमार भार्गव, डॉ. बॉबी सिंह एवं डॉ. सयद शफी अहमद ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे कॉलेज जीवन में उत्साह और ऊर्जा का संचार करने वाली पहल बताया।
प्रतियोगिता के प्रथम सत्र में कुल पांच टीमों ने भाग लिया। उदघाटन मैच में सर्जिकल स्ट्राइकर्स और फाइटिंग फॉल्कंस आमने-सामने थे। सर्जिकल स्ट्राइकर्स के कप्तान सूरज प्रजापति ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। फाइटिंग फॉल्कंस ने 10 ओवर में छह विकेट पर 102 रन बनाए। जवाब में सर्जिकल स्ट्राइकर्स की टीम केवल 60 रन बना सकी और इस प्रकार फाइटिंग फॉल्कंस ने 42 रनों से जीत दर्ज की। मोहित गौर फाइटिंग फॉल्कंस के कप्तान ने शानदार 29 रन बनाए और 4 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।