Special Disability Board Conducted in Munger to Assess 74 Individuals हाईकोर्ट के निर्देश पर विशेष बोर्ड में 74 दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSpecial Disability Board Conducted in Munger to Assess 74 Individuals

हाईकोर्ट के निर्देश पर विशेष बोर्ड में 74 दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच

मुंगेर में हाईकोर्ट के आदेश पर विशेष दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया गया, जिसमें 74 दिव्यांगों की जांच की गई। विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दिव्यांगता की पहचान की। सिविल सर्जन ने बताया कि आगे भी शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 15 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट के निर्देश पर विशेष बोर्ड में 74 दिव्यांगों की दिव्यांगता जांच

मुंगेर, निज संवाददाता । हाईकोर्ट के आदेश पर बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय में विशेष दिव्यांग बोर्ड का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा की मौजूदगी में आयोजित विशेष बोर्ड में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए 74 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। विशेष बोर्ड में फिजिशियन डा.रमण ने मानसिक रोगी 13, आर्थो चिकित्सक डा.निरंजन ने हड्डी के 40, ईएनटी डाक्टर रजनीश रंजन ने 06 तथा नेत्र विशेषज्ञ डा.रईस द्वारा 05 नेत्र रोगियों की जांच की गई। सिविल सर्जन ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर 7 और 14 मई को विशेष शिविर लगाकर जिले के सभी दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच किया जाना था।

इसके लिए सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के दिव्यांगों की पहचान कर सिविल सर्जन कार्यालय में आयोजित विशेष शिविर में भेजने का निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है। 14 मई को 74 दिव्यांगों का दिव्यांगता जांच किया गया। विशेष बोर्ड में दिव्यांगता जांच कराए सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी उपलब्ध कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।