शहर की दो लाख आबादी आज झेलेगी बिजली संकट
Lucknow News - राजधानी के कई इलाकों में गुरुवार को बिजली सप्लाई ठप रहेगी। मरम्मत कार्य के कारण लगभग दो लाख लोग प्रभावित होंगे। अमीनाबाद, विक्टोरिया, गोमती नगर और अन्य क्षेत्रों में सुबह से शाम तक बिजली कटौती की...

राजधानी में गुरुवार को कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। इस दौरान फीडर व ट्रांसफार्मर की मरम्मत की जाएगी। इससे करीब दो लाख आबादी प्रभावित रहेगी। अमीनाबाद उपकेंद्र के पांडेयगंज, मोहन मार्केट, शंकर जी मंदिर, नजीराबाद, ख्यालीगंज, चिकमंडी, मौलवीगंज, गुलमर्ग, रकाबगंज, लाटूश रोड, गूंगे नवाब पार्क और अमीनाबाद रोड पर सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। विक्टोरिया उपकेंद्र के घडियाली मोहल्ला में सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बाधित रहेगी। यूपीआईएल और जीटीआई उपकेंद्र के ग्रेन मार्केट, रानीगंज, बिरहाना, बशीरतगंज, रियालदार पार्क, भेड़ी मंडी, आर्य समाज मंदिर, संतोषी माता मंदिर में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
गोमती नगर विस्तार सेक्टर-पांच उपकेंद्र में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आंशिक बिजली बाधित रहेगी। गोमतीनगर के विवेकखंड-दो, विनयखंड-दो व तीन में सुबह 11.30 बजे से शाम 3.30 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। निराला नगर उपकेंद्र के विवेकानंदपुरी फीडर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बंद रहेगी। विकासनगर सेक्टर-तीन, चार में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक बिजली बाधित रहेगी। कानपुर रोड स्थित बनी उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। इससे कटी बगिया, सराय शहजादी, शिवपुरा, रामदीनखेड़ा, जुनाबगंज सहित आसपास के इलाके प्रभावित रहेंगे। ------------------ लाटूश रोड, मोहन मार्केट में आज इंटरनेट केबल हटेंगे अमीनाबाद के लाटूश रोड व मोहन मार्केट में गुरुवार को बिजली के खंभों से इंटरनेट केबल का मकड़जाल हटाया जाएगा। अधिशासी अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि इंटरनेट केबल के कारण कई बार शॉर्ट सर्किट से आग लग चुकी है। ऐसे में जर्जर केबल को हटाया जाएगा। इस दौरान ब्रांडबैंड कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद रहेंगे। ----------------- दारुलशफा व बंगला बाजार में भी बिजली गुल रहेगी दारुलशफा उपकेंद्र के खंदारी बाजार, बीएन रोड, इस्लामिया कॉलेज, कैंट रोड, जय हिंद सिनेमा, घसियारी मंडी, बल्दा, सहकारिता भवन, स्मार्ट सिटी, निर्यात भवन, शुभम सिनेमा में दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आंशिक बिजली बंद रहेगी। विधानसभा उपकेंद्र से सुंदरबाग के आसपास सुबह 10:50 से शाम 4:30 बजे तक और बंगला बाजार उपकेंद्र से पकरी, कनौसी, हाईडिल कॉलोनी आशुतोष नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली बाधित रहेगी। इंद्रलोक उपकेंद्र से अंबेडकरगंज तिराहा, विनय कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।