man who declared dead return alive with second wife in bihar purnia district दस साल पहले जिसकी हत्या के आरोप में बाप-बेटे जेल गए वो जिंदा लौटा, साथ में आई दूसरी पत्नी; गांव में तनाव, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsman who declared dead return alive with second wife in bihar purnia district

दस साल पहले जिसकी हत्या के आरोप में बाप-बेटे जेल गए वो जिंदा लौटा, साथ में आई दूसरी पत्नी; गांव में तनाव

पहली पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अब इलियास के गांव लौटने पर सिराज अंसारी का परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने युवक पर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, संवाददाता, पूर्णियाTue, 29 April 2025 12:56 PM
share Share
Follow Us on
दस साल पहले जिसकी हत्या के आरोप में बाप-बेटे जेल गए वो जिंदा लौटा, साथ में आई दूसरी पत्नी; गांव में तनाव

बिहार में एक चौंकने वाला मामला सामने आया है। यहां दस साल पहले जिस शख्स की हत्या के आरोप में बाप-बेटे को जेल की हवा खानी पड़ी थी वो शख्स अब जिंदा लौट आया है। युवक के सही-सलामत लौट कर आने के बाद गांव में तनाव फैल गया है। पूरा मामला पूर्णिया जिले का है। यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महराजपुर पंचायत के रमना टोला गांव में दस साल पहले अपहृत और मृत मान लिए गए मो. इलियास अंसारी के अचानक लौट आने से सनसनी फैल गई। इलियास अपनी दूसरी पत्नी और बच्चों के साथ गांव लौटा है।

साल 2014 में इलियास के पिता सलीम अंसारी ने गांव के ही समधी सिराज अंसारी और उनके परिवार पर बेटे के अपहरण व हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। इस आरोप में सिराज अंसारी और उनके पुत्र को जेल भी जाना पड़ा था। मामले की पड़ताल में सामने आया कि इलियास की शादी सिराज अंसारी की बेटी से हुई थी, लेकिन परिजनों की नाराजगी के कारण उसे नेपाल भेज दिया गया, जहां उसकी दूसरी शादी करवाई गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में दुल्हन का फिर अपहरण, निकाह कर जा रही युवती को उठा ले गए;दूल्हे को पीटा
ये भी पढ़ें:बिहार के 98 पुलिस अफसर 2 केस भी नहीं सुलझा सके, SSP ने वेतन रोका

इस दौरान पहली पत्नी ने मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। अब इलियास के गांव लौटने पर सिराज अंसारी का परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने युवक पर झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा कि फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:अभी और रिमांड में झूलेगा संजीव मुखिया, EOU के बाद सीबीआई भी पूछताछ को तैयार
ये भी पढ़ें:पेपर लीक केस में EOU की रडार पर कई डॉक्टर, पैसों के लिए संजीव मुखिया के सॉल्वर
ये भी पढ़ें:फरारी में कहां छिपा था, संजीव मुखिया ने बताया; बीवी को राजनीति में लाने की इच्छा