Celebration of Maharishi Parshuram Jayanti at Saraswati Balika Vidya Mandir Inter College विद्या मंदिर में महर्षि परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsCelebration of Maharishi Parshuram Jayanti at Saraswati Balika Vidya Mandir Inter College

विद्या मंदिर में महर्षि परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई

Shamli News - शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महर्षि परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को महर्षि परशुराम के जीवन से अवगत कराया और उनके योगदानों पर प्रकाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
विद्या मंदिर में महर्षि परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई

शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में महर्षि परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, शिक्षकों व बालिकाओं ने मां सरस्वती, ओम, मां भारती व महर्षि परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की बालिका अदिति ने भजन गाकर वातावरण को आनंदमय कर दिया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को महर्षि परशुराम के जीवन से अवगत कराते हुए कहा कि उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वह ऋषि जमदग्नि व रेणुका के पुत्र थे। वे विष्णु का छठा अवतार माने जाते हैं। उन्होंने पृथ्वी को 21 बार क्षत्रिय मुक्त कराया और धर्म का प्रचार प्रसार किया। हमें भी अपने पूर्वजों के समान पृथ्वी की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, गीता रानी, कविता रानी, कपिल कुमार, उपासना रानी, वंदना रानी, अमित कुमार, मोहित कुमार, विकास कुमार, पंकज रानी राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, साक्षी रानी, रेनू रानी, नीलम रानी, सुरभि रानी, अनीता रानी, अश्विनी कुमार उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।