Outrage in Hardoi Protest Against Pakistan Flag After Pahalgam Terror Attack हरदोई में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चस्पा कर जताया विरोध, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsOutrage in Hardoi Protest Against Pakistan Flag After Pahalgam Terror Attack

हरदोई में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चस्पा कर जताया विरोध

Hardoi News - हरदोई में पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लोगों में गुस्सा बढ़ गया है। मंगलवार को सिनेमा चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चश्पा कर विरोध जताया गया। लोग एकजुट होकर सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ लड़ने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 30 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
हरदोई में सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चस्पा कर जताया विरोध

हरदोई। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से हरदोई में लोगों के अंदर गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को शहर के सिनेमा चौराहे पर पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चश्पा कर लोगों ने विरोध जताया। सरकार को भरोसा दिलाया कि हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी आपस में मिलकर पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं। धर्मशाला रोड निवासी सलिल मिश्रा और कोतवाली शहर क्षेत्र के मीरा टॉकीज निकट निवासी शाहवाज सिद्दीकी उर्फ आशु सिद्दीकी के साथ लोग सिनेमा चौराहे पर इकट्ठा हुए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर विरोध जताया। सलिल मिश्रा ने बताया कि वह प्रधानमंत्री से अनुरोध करते हैं कि अगर उन्हें भी बुलाकर पाकिस्तान से लड़ने के लिए भेज दें तो पूरी तरह से तैयार हैं। उनके साथ हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी पाकिस्तान से लड़ने के लिए तैयार हैं। उन्हें कोई भी वेतन की जरूरत नहीं है। सिर्फ बदला लेने की जरूरत है। इस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चश्मा कर विरोध जताया। यह भी कहा संवैधानिक रूप से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।