Grandparents Honor Ceremony at Saraswati Shishu Vidya Mandir Highlights Cultural Importance शिशु मंदिर में दादा-दादी सम्मान समारोह आयोजित, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsGrandparents Honor Ceremony at Saraswati Shishu Vidya Mandir Highlights Cultural Importance

शिशु मंदिर में दादा-दादी सम्मान समारोह आयोजित

भवनाथपुर में मंगलवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा दादी, नाना नानी सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य जयंत ने कहा कि आजकल पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव से संयुक्त परिवार बिखर रहे हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाWed, 30 April 2025 01:37 AM
share Share
Follow Us on
शिशु मंदिर में दादा-दादी सम्मान समारोह आयोजित

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। मंगलवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में दादा दादी, नाना नानी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के सभापति के तौर पर लक्ष्मी कांत प्रजापति व देवंती देवी थे। उसके अलावा संरक्षक बैजनाथ प्रसाद गुप्ता, बबन साह, कामेश्वर साह ( भूमि दाता ), सचिव राम सुरेश राम, प्रधानाचार्य जयंत कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। सरस्वती वंदना के बाद प्रधानाचार्य जयंत ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा आज के परिवेश में लोग पाश्चात्य संस्कृति को अधिक बढ़ावा दे रहे हैं। संयुक्त परिवार बिखरता जा रहा है। बच्चे दादा दादी के साथ बैठना तक पसंद नहीं कर रहे हैं । उसके कारण हमारी अपनी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है । यहां तक कि लोग वृद्धाश्रम का भी सहारा लेना प्रारंभ कर दिए हैं। सरस्वती शिशु मंदिर ही एक मात्र विद्यालय है जहां अपनी संस्कृति को संरक्षण मिल रहा है। 90 प्रतिशत विद्यालयों में हाय, हेलो, डैड, मम्मी सिखाए जा रहे हैं । उससे हमें बचना होगा। बहन परिधि ने दादा-दादी पर अपना विचार प्रस्तुत की। मौके पर बैजनाथ गुप्ता, काशीराम के अलावे कई अन्य अभिभावकों ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में कुल 38 महिलाएं व 56 पुरुष अभिभावकों की उपस्थिति रहे। मंच संचालन अनुज कुमार व रीता चौबे के द्वारा किया गया ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।