टेम्पो में युवक का शव मिला, हत्या का आरोप लगा किया सड़क जाम
भवनाथपुर में एक युवक का शव टेम्पो में संदिग्ध स्थिति में मिला। पुलिस इसे दुर्घटना मान रही है, जबकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम...

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर-नगर ऊंटारी मुख्य मार्ग पर शिवपूजन पेट्रोल पंप के समीप सोमवार देर रात अपनी ही टेम्पो में संदेहास्पद स्थिति में मृत एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया। प्रथम दृष्टया घटना को पुलिस एक्सीडेंटल केस मान रही है। वहीं परिजन घटना को हत्या से जोड़कर देख रहे हैं। घटना से आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप भवनाथपुर-नगर ऊंटारी सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम हटवाया।
घटना के संबंध पर बताया जाता है कि पेट्रोल पंप के समीप सोमवार रात 10 बजे के करीब टेम्पो खड़ी थी। उसमें थानांतर्गत बुका निवासी 30 वर्षीय सकेंद्र पासवान मृत पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तत्काल उसे अस्पताल लाया। जहां पर तैनात आयुष डॉक्टर नीतीश भारती ने मृत घोषित कर दिया। उक्त संबंध में थाना प्रभारी रजनी रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रहा है । उन्होंने बताया की गाड़ी की दाहिनी तरफ दुर्घटना होने के निशान के साथ सिर टकराने के बाद खून व बाल लगे होने के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच सभी एंगल से कर रही हैं। वहीं परिजन और ग्रामीण शव को देख हत्या की आशंका जाता रहे हैं। मंगलवार सुबह हत्या का आरोप लगाते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने कुछ देर तक प्रखंड मुख्यालय द्वार के समीप भवनाथपुर-नगरऊंटारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सड़क पर बैठे लोगों को भवनाथपुर थाना पुलिस ने समझाकर हटवाया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को सकेंद्र अपने घर से बुका के पनियाही गया हुआ था। वहां एक लोहे का चारपाई बनवाकर ऑटो से वापसी के क्रम में पेट्रोल पंप के पास यह घटना घटित हुई। उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस की गश्ती दल घटना स्थल पहुंचकर ऑटो और मृतक को अस्पताल लाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।