जिपलाइन ऑपरेटर से एनआईए पूछताछ में जुटी
नई दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले के दौरान अल्लाहु अकबर का नारा लगाने वाले जिपलाइन ऑपरेटर मुजामिल से एनआईए पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी उसके हमलावरों के साथ संबंधों और हमले में भूमिका की जांच कर रही...

नई दिल्ली, एजेंसी। पहलगाम आतंकी हमले के दौरान अल्लाहु अकबर का नारा लगाने वाले जिपलाइन ऑपरेटर मुजामिल से एनआईए पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जांच एजेंसी हमले में ऑपरेटर की भूमिका को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। साथ ही उसके हमलावरों से संबंध हैं या नहीं, इसको लेकर भी जांच की जा रही है। इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले का मामला जम्मू-कश्मीर पुलिस से अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने कई लोगों से पूछताछ की है। इनमें घटनास्थल पर मौजूद पीड़ितों के परिवार के सदस्य, पर्यटक, टट्टूवाले सहित अन्य लोग शामिल हैं। जांच में पता चला है कि हमले में तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों और दो स्थानीय आतंकवादियों का हाथ है।
उल्लेखनीय है कि 38 दिवसीय अमरनाथ यात्रा तीन जुलाई से शुरू होने वाली है। एजेंसियों द्वारा हाल ही में जारी किए गए अलर्ट से पता चला है कि आतंकवादी छुट्टी पर रहने वाले पुलिस अधिकारियों, सेना के जवानों और अर्धसैनिक बलों के जवानों पर हमला कर सकते हैं। ऐसे में इन्हें आतंकवाद से प्रभावित इलाकों में जाने से परहेज करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।