गाली-गलौच के विरोध पर दो पक्षों में मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
Amroha News - अमरोहा। गाली-गलौज का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गई। जानकारी के अन

गाली-गलौज का विरोध करने पर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गई। जानकारी के अनुसार नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव हादीपुर कलां निवासी ओमप्रकाश व खेम सिंह के परिवारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। बीती 23 अप्रैल को हुई गाली-गलौज के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मारपीट हो गई। एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दी गई। सीओ अवधभान भदोरिया ने बताया कि मामले में ओमप्रकाश की पत्नी कामिनी की तहरीर पर पवन, नरेंद्र उर्फ विक्की, शीला व हरिओम एवं खेम सिंह की पत्नी शीला की तहरीर पर गुड्डू, बबलू, कामिनी व सुनीता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।