Power Outage Causes Distress in Town Consumers Face Water Shortages कांधला में विधुत आपूर्ति को लेकर मचा आहाकार, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsPower Outage Causes Distress in Town Consumers Face Water Shortages

कांधला में विधुत आपूर्ति को लेकर मचा आहाकार

Shamli News - नगर में विद्युत कटौती से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। दिनभर बिजली की आपूर्ति ठप रही, जिससे पानी की किल्लत भी बनी। व्यापारी और आम जन ने अघोषित कटौती के खिलाफ अधिकारियों को शिकायत की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीTue, 29 April 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on
कांधला में विधुत आपूर्ति को लेकर मचा आहाकार

नगर में सुबह से शाम तक हुई विद्युत कटौती से उपभोक्ता परेशान रहे। सूचना पर दिनभर विद्युत विभाग की टीमें यहां से वहां फाल्ट सही करने के लिए भागती रहीं। दिनभर नगर में विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बिजली आपूर्ति ठप होने से पानी की किल्लत भी बनी रही। नगर में बिजली कटौती से उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पा रही है। कभी मरम्मत कार्य के नाम पर, तो कभी फाॅल्ट के नाम पर बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं को सही से बिजली नहीं मिल पा रही है। मंगलवार सुबह विद्युत आपूर्ति आंख मिचौली कर शाम तक के लिए गायब हो गई। जिससे दिनभर उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति ठीक न होने की स्थिति इन्वेंटर भी जवाब दे गए। बिना आपूर्ति के नगर में पानी की भी किल्लत बनी रही। बिना बिजली पानी के नगर के 25 वार्डों में आम जन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस संबंध में नगर के लोगों ने बिजली घर पर अधिकारियों को फोन कर मामले की शिकायत की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। जिसके चलते आक्रोशित लोगों ने सोशल मीडिया पर विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर खिंचाई की।

इनसेट-

5 से 6 घंटे आपूर्ति रहती है ठप: व्यापारी

कांधला, नगर में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई है। व्यापारी अमित गर्ग का कहना है कि विद्युत विभाग दिन में 5 से 6 घंटे विद्युत कटौती करता है। और बाकी समय लो वोल्टेज मिलने से उपकरण जवाब दे जाते है। जिससे नगर के व्यापारियों के साथ आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इनसेट-

फाल्ट और मेंटेनेंस के चलते ठप रहती है आपूर्ति

नगर में अभी बिजली विभाग के द्वारा मेंटेनेंस किया जाना है। उससे पूर्व बार-बार अघोषित कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। मेंटेनेंस के नाम पर विभाग लम्बे समय तक शट डाउन लेकर आपूर्ति को ठप रखता है। जिससे भी बिजली उपभोक्ता खासे परेशान होते हैं। वहीं बिजली की अघोषित कटौती से कस्बे में लगे सभी तरह के कुटीर उद्योग में कामकाज प्रभावित हो रहा है। वहीं पेयजलापूर्ति भी प्रभावित है। जिसकी वजह से उन तमाम लोगों को पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

----------------

इन्होंने कहा-

इस मौसम में बिजली की खपत बढ़ गई हैं। दिन में तेज हवा के चलते जसाला उपकेंद्र से कांधला आने वाली लाइन पर वृक्षों के टहनी टूट कर गई थी। हवा, आंधी और बारिश के कारण जब कभी भी तार टूटते हैं सप्लाई बंद करनी पड़ती है। टीम को भेज कर मौके पर कार्य कराया गया जिसके बाद आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया।- जेई शैलेन्द्र यादव

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।